लंदन: इंग्लिश क्लब चेल्सी के फुटबॉलर पेद्रो रोडिग्वेज ने मंगलवार को बताया कि उनके कंधे की सफल सर्जरी हुई है. पेद्रो एफए कप के फाइनल में अपना कंधा चोटिल करा बैठे थे. पेद्रो को एफए कप के फाइनल मैच के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. चेल्सी को इस मैच में आर्सेनल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और आर्सेनल ने अपना 14वां एफए कप खिताब जीता था.
पेद्रो ने अपने इंस्टाग्राम पर कहा, "सर्जरी सफल रही और मैं जल्द ही लौटूंगा. एफए कप को न जीत पाना निराशाजनक था. आप सबके समर्थन के लिए शुक्रिया."
पेद्रो ने 21 मिलियन पाउंड पर बार्सिलोना से चेल्सी क्लब के साथ जुड़े थे. उन्होंने चेल्सी के साथ प्रीमियर लीग खिताब, एक एफए कप और एक यूरोपा लीग ट्रॉफी भी जीती है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में वो इटली के क्लब रोमा से जुड़ सकते हैं.