मैनचेस्टर: इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के मैनेजर ओले गनर सोल्सजाएर ने अपनी टीम के लीग का अंत तीसरे स्थान पर रहते हुए करने और चैम्पियंस लीग में जगह पक्की करने पर खुशी जाहिर की है.
मैनचेस्टर युनाइटेड ने रविवार को लिसेस्टर सिटी को 2-0 से मात दे लीग में शीर्ष-4 में जगह पक्की की.
सोल्सजाएर ने एक शो के दौरान कहा, "मुझे नहीं लगता कि ज्यादा लोगों ने इसके बारे में सोचा भी होगा. हमारे बारे में कहा जा रहा था कि हम छठे या सातवें स्थान पर रहेंगे."
किसी को नहीं लग रहा था कि हम शीर्ष-4 में होंगे: सोल्सजाएर - Ole Gunnar Solskjaer on Manchester united
सोल्सजाएर ने एक शो के दौरान कहा, "मुझे नहीं लगता कि ज्यादा लोगों ने इसके बारे में सोचा भी होगा. हमारे बारे में कहा जा रहा था कि हम छठे या सातवें स्थान पर रहेंगे."
मैनचेस्टर: इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के मैनेजर ओले गनर सोल्सजाएर ने अपनी टीम के लीग का अंत तीसरे स्थान पर रहते हुए करने और चैम्पियंस लीग में जगह पक्की करने पर खुशी जाहिर की है.
मैनचेस्टर युनाइटेड ने रविवार को लिसेस्टर सिटी को 2-0 से मात दे लीग में शीर्ष-4 में जगह पक्की की.
सोल्सजाएर ने एक शो के दौरान कहा, "मुझे नहीं लगता कि ज्यादा लोगों ने इसके बारे में सोचा भी होगा. हमारे बारे में कहा जा रहा था कि हम छठे या सातवें स्थान पर रहेंगे."