पेरिस : फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) स्टार खिलाड़ी नेमार अपने टखने की चोट से उबरकर जनवरी में मैदान पर वापसी करेंगे. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, नेमार फ्रांस फुटबॉल लीग में लियोन के खिलाफ 13 दिसंबर को खेले गए मैच में चोटिल हो गए थे.
थियोगो मेंडेस से हुई टक्कर के कारण नेमार के टखने में चोट लग गई थी. इसके बाद ब्राजीलियाई स्टार को स्ट्रेचर पर ले जाया गया था और मेंडेस को रेफरी ने लाल कार्ड दिखाया था.
![Neymar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9941043_topshot-fbl-fra-ligue1-psg-lyon-scaled.jpg)
लियोन ने उस मैच में पीएसजी को 1-0 से हराया था. लियोन ने आखिरी बार पीएसजी के घर पार्स डेस प्रिंसेस में 2007-08 में जीत हासिल की थी, इसी साल उसने लीग-1 का खिताब जीता था.
पीएसजी ने शनिवार को एक बयान में कहा, "उनकी हड्डी में कुछ चोट लगी है और उनका उपचार जारी है. उनके जनवरी में वापसी करने की उम्मीद है."
इससे पहले, पीएसजी के कोच थॉमस टुचेल ने कहा था कि नेमार रविवार को लिले के खिलाफ होने वाले मुकाबले तक लौट सकते हैं.
क्लब ने आगे कहा कि फॉरवर्ड नेमार फरवरी में चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 में अपने पूर्व क्लब बार्सिलोना के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.
बता दें कि नेमार अगस्त 2017 में बार्सिलोना को छोड़कर पीएसजी से जुड़े थे. उन्होंने पीएसजी क्लब को लगातार तीन लीग-1 खिताब जिताने में मदद की है. इसके अलावा टीम पिछले सीजन के चैम्पियंस लीग फाइनल में भी पहुंची थी, जहां उसे बायर्न म्यूनिख के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.