बार्सिलोना: ब्राजील के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी नेमार अपने मौजूदा क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की इस समय की फीस में 50 फीसदी की कटौती के साथ स्पेनिश क्लब बार्सिलोना में वापसी करने को तैयार हैं.
चार साल बार्सिलोना में गुजारने के बाद नेमार ने 2017 में 19.8 करोड़ डॉलर में पीएसजी का दामन थामा था.
मीडिया में बार-बार यह खबरें आती रहती हैं कि नेमार फ्रांस के क्लब में खुश नहीं हैं और वह एक बार फिर अपने गहरे दोस्त लियोनेल मेसी के साथ बार्सिलोना में रहना चाहते हैं.
स्पेन के अखबार के मुताबिक, नेमार बार्सिलोना में वापसी के लिए पीएसजी की अपनी फीस में से 600,000 पाउंड प्रति सप्ताह की कटौती के लिए तैयार हैं ताकि वह स्पेनिश क्लब में लौट सकें.
यूरोप में बार्सिलोना नेमार का पहला क्लब था और उन्होंने क्लब के साथ दो स्पेनिश लीग खिताब भी जीते हैं.
इसके अलावा बार्सिलोना में रहते नेमार ने क्लब के साथ तीन बार कोपा डेल रे और एक बार चैम्पियंस लीग का खिताब भी जीता है.
इससे पहले कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार ने 1 मिलियन डॉलर (लगभग 7.5 करोड़ रुपये ) दान दिया था.
दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले फुटबॉलर नेमार ने संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) को पैसे का कुछ हिस्सा दान किया, और बाकी एक चैरीटेबल फंड को जो उनके दोस्त लुसियानो हूक द्वारा शुरु किया गया था.
बता दें कि विश्वभर में कोरोना वायरस से संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक 35 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. वायरस से दुनियाभर में 2.48 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 11 लाख से अधिक लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं.