ETV Bharat / sports

भारत के लिए गोल करने वाले दूसरे युवा फुटबॉलर बने नरेंदर

भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी नरेंदर गहलोत सबसे कम उम्र में गोल करने वाले देश के दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.

Narendra Gehlot
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 5:14 PM IST

अहमदाबाद : भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी नरेंदर गहलोत 18 साल और 83 दिन के हैं. उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल कप के मुकाबले में सीरिया के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की. भारत ने इस मैच में सीरिया के साथ 1-1 का ड्रॉ खेला.

नरेंदर ने मैच के 51वें मिनट में अनिरुद्ध थापा के कॉर्नर पर शानदार हेडर लगाते हुए भारतीय टीम को मैच में बढ़त दिला दी. उन्होंने इसी टूर्नामेंट में ताजिकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था.

भारतीय फुटबॉल टीम का ट्वीट
भारतीय फुटबॉल टीम का ट्वीट

नरेंदर ने सबसे कम उम्र में गोल करने के बाइचुंग भुटिया के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. भुटिया ने 1995 में नेहरू कप के दौरान 18 साल और 103 दिन की उम्र में गोल किया था.

आपको बता दें कि मिजोरम के जैरी जिरसांगा के नाम भारत के लिए सबसे कम उम्र में गोल करने का रिकॉर्ड है. जिरसांगा ने 16 साल और 311 दिन की उम्र में 2004 में कुवैत के खिलाफ एक दोस्ताना मैच में गोल किया था.

अहमदाबाद : भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी नरेंदर गहलोत 18 साल और 83 दिन के हैं. उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल कप के मुकाबले में सीरिया के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की. भारत ने इस मैच में सीरिया के साथ 1-1 का ड्रॉ खेला.

नरेंदर ने मैच के 51वें मिनट में अनिरुद्ध थापा के कॉर्नर पर शानदार हेडर लगाते हुए भारतीय टीम को मैच में बढ़त दिला दी. उन्होंने इसी टूर्नामेंट में ताजिकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था.

भारतीय फुटबॉल टीम का ट्वीट
भारतीय फुटबॉल टीम का ट्वीट

नरेंदर ने सबसे कम उम्र में गोल करने के बाइचुंग भुटिया के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. भुटिया ने 1995 में नेहरू कप के दौरान 18 साल और 103 दिन की उम्र में गोल किया था.

आपको बता दें कि मिजोरम के जैरी जिरसांगा के नाम भारत के लिए सबसे कम उम्र में गोल करने का रिकॉर्ड है. जिरसांगा ने 16 साल और 311 दिन की उम्र में 2004 में कुवैत के खिलाफ एक दोस्ताना मैच में गोल किया था.

Intro:Body:

अहमदाबाद : भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी नरेंदर गहलोत सबसे कम उम्र में गोल करने वाले देश के दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 18 साल और 83 दिन के नरेंदर ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप के मुकाबले में सीरिया के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की. भारत ने इस मैच में सीरिया के साथ 1-1 का ड्रॉ खेला.



नरेंदर ने मैच के 51वें मिनट में अनिरुद्ध थापा के कॉर्नर पर शानदार हेडर लगाते हुए भारतीय टीम को मैच में बढ़त दिला दी. उन्होंने इसी टूर्नामेंट में ताजिकिस्तान के खिलाफ डेबयू  किया था.



नरेंदर ने सबसे कम उम्र में गोल करने के बाइचुंग भुटिया के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. भुटिया ने 1995 में नेहरू कप के दौरान 18 साल और 103 दिन की उम्र में गोल किया था.



आपको बता दें कि मिजोरम के जैरी जिरसांगा के नाम भारत के लिए सबसे कम उम्र में गोल करने का रिकॉर्ड है. जिरसांगा ने 16 साल और 311 दिन की उम्र में 2004 में कुवैत के खिलाफ एक दोस्ताना मैच में गोल किया था.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.