नेपल्स : गत चैम्पियन नपोली ने पहले हाफ में चार गोल दागकर स्पेजिया को 4-2 से हराकर इटालियन कप फुटबॉल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
अब उसका सामना दो चरण के सेमीफाइनल में अटलांटा से होगा. अटलांटा ने लाजियो को 3-2 से शिकस्त दी.
दूसरे सेमीफाइनल में युवेंटस की टक्कर इंटर मिलान से होगी.
नपोली के लिए कालिडोउ कोउलिबाली ने पहला गोल किया जबकि हिरविंग लोजानो, माटेओ पोलितानो और एल्जिफ एलमास ने भी पहले हाफ में एक एक गोल दागे. स्पेजिया के लिए एमैन्युअल जी और जेनारो एकांपोरा ने गोल किए.
इससे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो और पाउलो डायबाला जैसे दिग्गजों के बिना खेलते हुए भी युवेंटस ने दूसरे डिविजन की टीम स्पाल को 4-0 से हराकर इटालियन कप फुटबॉल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया था.
युवेंटस की नजरें रिकॉर्ड 14वें खिताब पर है जो पिछले सत्र के फाइनल में नपोली से हार गई थी. इससे अलावा दस खिलाड़ियों पर सिमटी अटलांटा ने लाजियो को 3-2 से हराया था.