पेरिस: मोनाको ने अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार जारी रखते हुए फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में मार्सेली को 3-1 से हराया जबकि नीस ने भी अपना मैच जीता.
मार्सेली की टीम को शुरू में बढ़त हासिल करने के बावजूद लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा. मार्सेली ने नेमांजा रादोनिच के 12वें मिनट में किए गए गोल से बढ़त बनाई लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाया.
मोनाको के लिए गुलेरमो मैरिपन ने 47वें मिनट में बराबरी का गोल किया. इसके बाद ऑरलियन चाउमेनी ने 75वें और स्टीवन जोवेटिच ने इंजुरी टाइम में गोल करके मोनाको को अच्छी जीत दिलाई.
-
🔚 Final whistle! Dominant perfomance by @AS_Monaco_EN to come back against @OM_English #ASMOM pic.twitter.com/OIAMeGOM6t
— Ligue1 English (@Ligue1_ENG) January 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🔚 Final whistle! Dominant perfomance by @AS_Monaco_EN to come back against @OM_English #ASMOM pic.twitter.com/OIAMeGOM6t
— Ligue1 English (@Ligue1_ENG) January 23, 2021🔚 Final whistle! Dominant perfomance by @AS_Monaco_EN to come back against @OM_English #ASMOM pic.twitter.com/OIAMeGOM6t
— Ligue1 English (@Ligue1_ENG) January 23, 2021
साउथम्पटन से हारकर मौजूदा चैंपियन आर्सनल एफए कप से बाहर
अब चौथे स्थान पर काबिज मोनाको और तीसरे स्थान की टीम लियोन के बीच केवल एक अंक का अंतर रह गया है. मार्सेली पहले की तरह छठे स्थान पर है.
एक अन्य मैच में युसूफ अताल के गोल की मदद से नीस ने लेन्स को 1-0 से हराया. इस विंगर ने 49वें मिनट में यह गोल दागा. इस जीत से नीस 13वें स्थान पर पहुंच गया है. लेन्स अभी सातवें स्थान पर है.