ETV Bharat / sports

बड़ी खबर: मोहन बागान का हो सकता है ATK में विलय, अगले सीजन में ISL में खेल सकते है - एटीके

मोहन बागान के वरिष्ठ अधिकारी देवाशीष दत्ता ने दोनों टीमों के विलय की खबरों के बारे में कहा कि, 'फिलहाल कोई पुष्टि नहीं है लेकिन हम हमेशा भविष्य की साझेदारियों पर बात करते रहते हैं. जब कुछ ठोस होगा तो हम घोषणा करेंगे.'

मोहन बागान
मोहन बागान
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 8:40 PM IST

कोलकाता: देश की शीर्ष फुटबॉल लीग इंडियन सुपर लीग में 2020-2021 में खेलने की दोकवायद के तहत कोलकाता की दिग्गज टीम मोहन बागान ने एटीके के साथ विलय की तैयारी कर ली है.

मोहन बागान और एटीके के पदाधिकारियों ने हालांकि इस विलय को लेकर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई है लेकिन संभावना है कि जल्द ही इस संबंध में घोषणा की जा सकती है.

मोहन बागान के वरिष्ठ अधिकारी देवाशीष दत्ता ने कहा, "फिलहाल कोई पुष्टि नहीं है लेकिन हम हमेशा भविष्य की साझेदारियों पर बात करते रहते हैं. जब कुछ ठोस होगा तो हम घोषणा करेंगे."

मोहन बागान की टीम
मोहन बागान की टीम

एटीके के सह मालिक उत्सव पारेख ने भी कोई पुष्टि नहीं की लेकिन कहा कि आयोजक फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड इस मामले को देख रहे हैं.

उन्होंने कहा, "प्रत्येक तीन महीने में हम इस तरह की अटकलों को सुनते हैं. इससे पहले हमने सुना था कि ईस्ट बंगाल एटीके से जुड़ रहा है और अब मोहन बागान का नाम सामने आ रहा है. इंतजार कीजिए और देखिए, एफएसडीएल इस मामले को देख रहा है, अंतिम फैसला उनका होगा."

कोलकाता: देश की शीर्ष फुटबॉल लीग इंडियन सुपर लीग में 2020-2021 में खेलने की दोकवायद के तहत कोलकाता की दिग्गज टीम मोहन बागान ने एटीके के साथ विलय की तैयारी कर ली है.

मोहन बागान और एटीके के पदाधिकारियों ने हालांकि इस विलय को लेकर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई है लेकिन संभावना है कि जल्द ही इस संबंध में घोषणा की जा सकती है.

मोहन बागान के वरिष्ठ अधिकारी देवाशीष दत्ता ने कहा, "फिलहाल कोई पुष्टि नहीं है लेकिन हम हमेशा भविष्य की साझेदारियों पर बात करते रहते हैं. जब कुछ ठोस होगा तो हम घोषणा करेंगे."

मोहन बागान की टीम
मोहन बागान की टीम

एटीके के सह मालिक उत्सव पारेख ने भी कोई पुष्टि नहीं की लेकिन कहा कि आयोजक फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड इस मामले को देख रहे हैं.

उन्होंने कहा, "प्रत्येक तीन महीने में हम इस तरह की अटकलों को सुनते हैं. इससे पहले हमने सुना था कि ईस्ट बंगाल एटीके से जुड़ रहा है और अब मोहन बागान का नाम सामने आ रहा है. इंतजार कीजिए और देखिए, एफएसडीएल इस मामले को देख रहा है, अंतिम फैसला उनका होगा."

Intro:Body:

कोलकाता: देश की शीर्ष फुटबॉल लीग इंडियन सुपर लीग में 2020-2021 में खेलने की कवायद के तहत कोलकाता की दिग्गज टीम मोहन बागान ने एटीके के साथ विलय की तैयारी कर ली है.



मोहन बागान और एटीके के पदाधिकारियों ने हालांकि इस विलय को लेकर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई है लेकिन संभावना है कि जल्द ही इस संबंध में घोषणा की जा सकती है. 



मोहन बागान के वरिष्ठ अधिकारी देवाशीष दत्ता ने कहा, "फिलहाल कोई पुष्टि नहीं है लेकिन हम हमेशा भविष्य की साझेदारियों पर बात करते रहते हैं. जब कुछ ठोस होगा तो हम घोषणा करेंगे."



एटीके के सह मालिक उत्सव पारेख ने भी कोई पुष्टि नहीं की लेकिन कहा कि आयोजक फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड इस मामले को देख रहे हैं.



उन्होंने कहा, "प्रत्येक तीन महीने में हम इस तरह की अटकलों को सुनते हैं. इससे पहले हमने सुना था कि ईस्ट बंगाल एटीके से जुड़ रहा है और अब मोहन बागान का नाम सामने आ रहा है. इंतजार कीजिए और देखिए, एफएसडीएल इस मामले को देख रहा है, अंतिम फैसला उनका होगा."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.