ETV Bharat / sports

खिलाड़ियों ने की जल्द बकाया देने की मांग पर मोहन बागान ने कहा - लॉकडाउन हटने तक करें इंतजार - मोहन बागान

मोहन बागान के महासचिव श्रीजॉय बॉस ने कहा, "हम उन्हें पूरा वेतन देंगे. हमने उन्हें इंतजार करने को कहा है क्योंकि लॉकडाउन के कारण हमें भुगतान करने में परेशानी हो रही."

Mohun Bagan
Mohun Bagan
author img

By

Published : May 13, 2020, 12:02 PM IST

कोलकाता: आई-लीग की चैम्पियन मोहन बागान के खिलाड़ियों ने क्लब से जल्द से जल्द वेतन और दूसरे बकाये राशि का भुगतान की मांग करते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) का दरवाजा खटखटाएंगे.

क्लब ने कोविड-19 महामारी का हवाला देते हुए खिलाड़ियों के बकाए को रोक दिया है. क्लब ने खिलाड़ियों को इस महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों के हटने का इंतजार करने को कहा है.

मोहन बागान फुटबॉल क्लब
मोहन बागान फुटबॉल क्लब

आपको बता दें क्लब ने घरेलू खिलाड़ियों को पिछले तीन महीने और विदेशी खिलाड़ियों को दो महीने से वेतन नहीं दिया है. टीम को हालांकि आई-लीग चैम्पियन बनने के एवज में मिलने वाली राशि नहीं मिली है.

मोहन बागान के महासचिव श्रीजॉय बॉस ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, "हम उन्हें पूरा वेतन देंगे. हमने उन्हें इंतजार करने को कहा है क्योंकि लॉकडाउन के कारण हमें भुगतान करने में परेशानी हो रही."

मोहन बागान टीम
मोहन बागान टीम

इससे पहले खिलाड़ियों ने क्लब से कम से कम एक महीने की वेतन देने की मांग की थी. खिलाड़ियों ने टीम से इसके लिए तय तारीख बताने को कहा था और धमकी दी थी कि अगर भुगतान नहीं हुआ तो वह एआईएफएफ से इसकी शिकायत करेंगे.

कोलकाता: आई-लीग की चैम्पियन मोहन बागान के खिलाड़ियों ने क्लब से जल्द से जल्द वेतन और दूसरे बकाये राशि का भुगतान की मांग करते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) का दरवाजा खटखटाएंगे.

क्लब ने कोविड-19 महामारी का हवाला देते हुए खिलाड़ियों के बकाए को रोक दिया है. क्लब ने खिलाड़ियों को इस महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों के हटने का इंतजार करने को कहा है.

मोहन बागान फुटबॉल क्लब
मोहन बागान फुटबॉल क्लब

आपको बता दें क्लब ने घरेलू खिलाड़ियों को पिछले तीन महीने और विदेशी खिलाड़ियों को दो महीने से वेतन नहीं दिया है. टीम को हालांकि आई-लीग चैम्पियन बनने के एवज में मिलने वाली राशि नहीं मिली है.

मोहन बागान के महासचिव श्रीजॉय बॉस ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, "हम उन्हें पूरा वेतन देंगे. हमने उन्हें इंतजार करने को कहा है क्योंकि लॉकडाउन के कारण हमें भुगतान करने में परेशानी हो रही."

मोहन बागान टीम
मोहन बागान टीम

इससे पहले खिलाड़ियों ने क्लब से कम से कम एक महीने की वेतन देने की मांग की थी. खिलाड़ियों ने टीम से इसके लिए तय तारीख बताने को कहा था और धमकी दी थी कि अगर भुगतान नहीं हुआ तो वह एआईएफएफ से इसकी शिकायत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.