श्रीनगर: कोलकाता का नामी फुटबॉल क्लब मोहन बागान रविवार को रीयल कश्मीर एफसी को 2-0 से हराकर आई लीग की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया.
कड़ाके की ठंड के कारण मैच सुबह साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुआ लेकिन मौसम का असर मेहमानों के प्रदर्शन पर नहीं पड़ा और टीम को जीत से नहीं रोक सका.
ये भी पढ़े- LA-LIGA: वु लेई के गोल से एस्पानयोल ने बार्सिलोना को ड्रॉ पर रोका
मोहन बागान के अब पांच मैचों में 10 अंक हो गए हैं जबकि कश्मीर की टीम चार मैचों में पांच अंकों से आठवें स्थान पर खिसक गयी.
मोहन बागान अब 9 जनवरी को इंडियन एरोज की जबकि रीयल कश्मीर क्लब एक दिन बाद पंजाब एफसी की मेजबानी करेगा.