ETV Bharat / sports

'एम्बाप्पे 1000 गोल तक पहुंच सकते हैं' - फुटबॉल

फुटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार पेले का मानना है कि फ्रांसीसी स्टार कीलियन एम्बाप्पे 1000 गोल करने का दमखम रखते हैं.

Mbappe can reach to 1000 goals- Pele
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 3:47 PM IST

पेरिस: फुटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार पेले का मानना है कि फ्रांसीसी स्टार कीलियन एम्बाप्पे अगर फ्रेंच लीग-1 क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) छोड़कर कहीं नहीं गए तो वह दुनिया के श्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में उभरकर सामने आएंगे. साथ ही 1025 गोल करने वाले पेले ने कहा कि एम्बाप्पे 1000 गोल करने का दमखम रखते हैं.

Mbappe can reach to 1000 goals- Pele
Tweet

पेरिस में एक कार्यक्रम के दौरान पेले और एम्बाप्पे पहली बार एक दूसरे से मिले और इसी दौरान पेले ने कहा कि पीएसजी में रहकर कीलियन बेहतरीन खिलाड़ी बन सकते हैं. आपको बता दें इन दिनों कीलियन के स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड जाने की चर्चा जोरों पर है.

पेले ने ले पेरेसियन समाचार पत्र से कहा, "दुनिया का बेहतरीन खिलाड़ी बनने के लिए कीलियन को पीएसजी छोड़कर कहीं जाने की जरूरत नहीं. वह जैसे खेल रहे हैं, वैसे खेलते रहें। इसी तरह वह श्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकते हैं. यह उनके लिए जरूरी है."

Mbappe can reach to 1000 goals- Pele
पेरिस सेंट जर्मेन की जर्सी में एमबाप्पे

पेले ने यह भी कहा कि उन्हें दुनिया का बेहतरीन खिलाड़ी बनने के लिए कभी सांतोस छोड़ने की जरूरत महसूस नहीं हुई. इसी तरह कीलियन को भी यह मुकाम हासिल करने के लिए फ्रांस छोड़कर कहीं और जाने की जरूरत नहीं.

Mbappe can reach to 1000 goals- Pele
एमबाप्पे फीफा विश्व कप ट्रॉफी के साथ

फ्रांस को 2018 फीफा विश्व कप दिलाने में अहम किरदार निभाने वाले एम्बाप्पे ने पेले के साथ मुलाकात को अपने ट्विटर एकाउंट पर साझा करते हुए दो तस्वीरें साझा की हैं और लिखा है, "आज मुझे लिविंग लेजेंड पेले के साथ समय बिताने का मौका मिला. यह शानदार पल था."

पेरिस: फुटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार पेले का मानना है कि फ्रांसीसी स्टार कीलियन एम्बाप्पे अगर फ्रेंच लीग-1 क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) छोड़कर कहीं नहीं गए तो वह दुनिया के श्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में उभरकर सामने आएंगे. साथ ही 1025 गोल करने वाले पेले ने कहा कि एम्बाप्पे 1000 गोल करने का दमखम रखते हैं.

Mbappe can reach to 1000 goals- Pele
Tweet

पेरिस में एक कार्यक्रम के दौरान पेले और एम्बाप्पे पहली बार एक दूसरे से मिले और इसी दौरान पेले ने कहा कि पीएसजी में रहकर कीलियन बेहतरीन खिलाड़ी बन सकते हैं. आपको बता दें इन दिनों कीलियन के स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड जाने की चर्चा जोरों पर है.

पेले ने ले पेरेसियन समाचार पत्र से कहा, "दुनिया का बेहतरीन खिलाड़ी बनने के लिए कीलियन को पीएसजी छोड़कर कहीं जाने की जरूरत नहीं. वह जैसे खेल रहे हैं, वैसे खेलते रहें। इसी तरह वह श्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकते हैं. यह उनके लिए जरूरी है."

Mbappe can reach to 1000 goals- Pele
पेरिस सेंट जर्मेन की जर्सी में एमबाप्पे

पेले ने यह भी कहा कि उन्हें दुनिया का बेहतरीन खिलाड़ी बनने के लिए कभी सांतोस छोड़ने की जरूरत महसूस नहीं हुई. इसी तरह कीलियन को भी यह मुकाम हासिल करने के लिए फ्रांस छोड़कर कहीं और जाने की जरूरत नहीं.

Mbappe can reach to 1000 goals- Pele
एमबाप्पे फीफा विश्व कप ट्रॉफी के साथ

फ्रांस को 2018 फीफा विश्व कप दिलाने में अहम किरदार निभाने वाले एम्बाप्पे ने पेले के साथ मुलाकात को अपने ट्विटर एकाउंट पर साझा करते हुए दो तस्वीरें साझा की हैं और लिखा है, "आज मुझे लिविंग लेजेंड पेले के साथ समय बिताने का मौका मिला. यह शानदार पल था."

Intro:Body:

पेरिस: फुटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार पेले का मानना है कि फ्रांसीसी स्टार कीलियन एम्बाप्पे अगर फ्रेंच लीग-1 क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) छोड़कर कहीं नहीं गए तो वह दुनिया के श्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में उभरकर सामने आएंगे. साथ ही 1025 गोल करने वाले पेले ने कहा कि एम्बाप्पे 1000 गोल करने का दमखम रखते हैं.



पेरिस में एक कार्यक्रम के दौरान पेले और एम्बाप्पे पहली बार एक दूसरे से मिले और इसी दौरान पेले ने कहा कि पीएसजी में रहकर कीलियन बेहतरीन खिलाड़ी बन सकते हैं. आपको बता दें इन दिनों कीलियन के स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड जाने की चर्चा जोरों पर है.



पेले ने ले पेरेसियन समाचार पत्र से कहा, "दुनिया का बेहतरीन खिलाड़ी बनने के लिए कीलियन को पीएसजी छोड़कर कहीं जाने की जरूरत नहीं. वह जैसे खेल रहे हैं, वैसे खेलते रहें। इसी तरह वह श्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकते हैं. यह उनके लिए जरूरी है."



पेले ने यह भी कहा कि उन्हें दुनिया का बेहतरीन खिलाड़ी बनने के लिए कभी सांतोस छोड़ने की जरूरत महसूस नहीं हुई. इसी तरह कीलियन को भी यह मुकाम हासिल करने के लिए फ्रांस छोड़कर कहीं और जाने की जरूरत नहीं.



फ्रांस को 2018 फीफा विश्व कप दिलाने में अहम किरदार निभाने वाले एम्बाप्पे ने पेले के साथ मुलाकात को अपने ट्विटर एकाउंट पर साझा करते हुए दो तस्वीरें साझा की हैं और लिखा है, "आज मुझे लिविंग लेजेंड पेले के साथ समय बिताने का मौका मिला. यह शानदार पल था."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.