लंदन: इंग्लिश क्लब टॉटेनहम हॉट्सपर के मुख्य कोच मॉरिसियो पोचेटिनो ने कहा है कि इंग्लैंड के कप्तान और स्ट्राइकर हैरी केन चोटिल होने के कारण पूरे सीजन के लिए बाहर हो सकते हैं.
गौरतलब है कि केन को मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ हुए यूरोपीय चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल के पहले लेग के एक रोमांचक मुकाबले में पांव में चोट लगी थी. टॉटेनहम ने अपने नए स्टेडियम में खेले गए मैच में 1-0 से जीत दर्ज की.
कोच पोचेटिनो ने कहा,"ये हमारे लिए चिंता का विषय है. हमें उनकी कमी खलेगी, शायद पूरे सीजन के लिए. हम उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी चोट बड़ी न हो क्योंकि ठीक होने के लिए अब अधिक समय नहीं बचा है. उनका टखना मुड़ गया है तो हम देखेंगे कि अगले कुछ घंटों में उनकी हालत कैसी होती है."
केन चोटिल होने के कारण मैच के दूसरे हाफ में मैदान से बाहर चले गए थे. मेजबान टीम के लिए मुकाबले का एकमात्र गोल दक्षिण कोरिया के फारवर्ड खिलाड़ी सोन ह्यूंग मिन ने दागा.
आपको बता दें अब दोनों टीमों के बीच दूसरे लेग का मैच 18 अप्रैल को खेला जाएगा.