ETV Bharat / sports

EPL : मैनचेस्टर सिटी ने लगातार 21वीं जीत दर्ज की - Pep Guardiola

वोल्वस के खिलाफ खेले गए ईपीएल मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी के लिए गैब्रियल जीसस ने दो और रियाद मेहरेज ने एक गोल दागा, जबकि एक आत्मघाती गोल वोल्वस के लिएंडर डेनडोंकर ने किया.

मैनचेस्टर सिटी
मैनचेस्टर सिटी
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 10:22 PM IST

मैनचेस्टर: मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) मुकाबले में वोल्वस को 4-1 से हराकर सभी तरह की प्रतियोगिताओं में लगातार 21वीं जीत हासिल कर ली.

मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला के करियर की यह 501वीं जीत है तथा मैनचेस्टर सिटी के कोच के रूप में उनकी यह 201वीं जीत है. सिटी के कोच के तौर पर पेप का यह 274वां मैच था. प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर सिटी की यह लगातार 15वीं जीत है.

Watch: पेले ने लिया कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज

मेजबान मैनचेस्टर सिटी के लिए इस मैच में लिएंडर डेनडोंकर ने 15वें मिनट में आत्मघाती गोल, गैब्रियल जीसस ने 80वें और इंजुरी टाइम में जबकि मेहरेज ने इंजुरी टाइम में गोल दागे. वोल्वस के लिए क्रोएडी ने 61वें मिनट में गोल किया.

इस जीत के बाद मैनचेस्टर सिटी 27 मैचों में 65 अंकों के साथ मजबूती के साथ टॉप पर कायम है. मैनचेस्टर युनाइटेड 26 मैचों में 50 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.

मैनचेस्टर: मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) मुकाबले में वोल्वस को 4-1 से हराकर सभी तरह की प्रतियोगिताओं में लगातार 21वीं जीत हासिल कर ली.

मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला के करियर की यह 501वीं जीत है तथा मैनचेस्टर सिटी के कोच के रूप में उनकी यह 201वीं जीत है. सिटी के कोच के तौर पर पेप का यह 274वां मैच था. प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर सिटी की यह लगातार 15वीं जीत है.

Watch: पेले ने लिया कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज

मेजबान मैनचेस्टर सिटी के लिए इस मैच में लिएंडर डेनडोंकर ने 15वें मिनट में आत्मघाती गोल, गैब्रियल जीसस ने 80वें और इंजुरी टाइम में जबकि मेहरेज ने इंजुरी टाइम में गोल दागे. वोल्वस के लिए क्रोएडी ने 61वें मिनट में गोल किया.

इस जीत के बाद मैनचेस्टर सिटी 27 मैचों में 65 अंकों के साथ मजबूती के साथ टॉप पर कायम है. मैनचेस्टर युनाइटेड 26 मैचों में 50 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.