मैनचेस्टर: मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) मुकाबले में वोल्वस को 4-1 से हराकर सभी तरह की प्रतियोगिताओं में लगातार 21वीं जीत हासिल कर ली.
मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला के करियर की यह 501वीं जीत है तथा मैनचेस्टर सिटी के कोच के रूप में उनकी यह 201वीं जीत है. सिटी के कोच के तौर पर पेप का यह 274वां मैच था. प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर सिटी की यह लगातार 15वीं जीत है.
Watch: पेले ने लिया कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज
-
Man City cruise past Wolves to extend their lead at the top of the #PL#MCIWOL pic.twitter.com/UxtII1w6ff
— Premier League (@premierleague) March 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Man City cruise past Wolves to extend their lead at the top of the #PL#MCIWOL pic.twitter.com/UxtII1w6ff
— Premier League (@premierleague) March 2, 2021Man City cruise past Wolves to extend their lead at the top of the #PL#MCIWOL pic.twitter.com/UxtII1w6ff
— Premier League (@premierleague) March 2, 2021
मेजबान मैनचेस्टर सिटी के लिए इस मैच में लिएंडर डेनडोंकर ने 15वें मिनट में आत्मघाती गोल, गैब्रियल जीसस ने 80वें और इंजुरी टाइम में जबकि मेहरेज ने इंजुरी टाइम में गोल दागे. वोल्वस के लिए क्रोएडी ने 61वें मिनट में गोल किया.
इस जीत के बाद मैनचेस्टर सिटी 27 मैचों में 65 अंकों के साथ मजबूती के साथ टॉप पर कायम है. मैनचेस्टर युनाइटेड 26 मैचों में 50 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.