ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर सिटी के कप्तान ने क्लब को कहा अलविदा, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

मौजूदा इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) चैंपियन मैनचेस्टर सिटी के कप्तान विन्सेंट कंपनी 11 वर्षों के बाद क्लब को अलविदा कहेंगे.

kompany
author img

By

Published : May 19, 2019, 5:57 PM IST

मैनचेस्टर : विन्सेंट कंपनी ने क्लब के साथ कुल 10 ट्रॉफियां जीती हैं. वॉटफर्ड को एफए कप के फाइनल में 6-0 से करारी शिकस्त देने के कुछ घंटों बाद कंपनी ने ये घोषणा की.

कंपनी ने फेसबुक पर लिखा,"ये सच नहीं लग रहा. कई बार मैंने इस दिन के बारे में सोचा है. मुझे कई वर्षों से अपना अंत करीब नजर आ रहा था. मैनचेस्टर सिटी ने मुझे सबकुछ दिया और मैंने भी उसे बहुत कुछ लौटाने का फैसला किया."

विन्सेंट कंपनी
विन्सेंट कंपनी

सिटी के साथ 33 वर्षीय कंपनी ने कुल चार ईपीएल खिताब जीते. इसके अलावा, उन्होंने दो एफए कप और चार लीग कप भी अपने नाम किए. उन्होंने 360 मैचों में कुल 20 गोल भी दागे.

कंपनी ने कहा,"अब जाने का समय आ गया है. मैं बहुत सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. मैं उन सभी का शुक्रियाअदा करना चाहता हूं जिन्होंने इस विशेष क्लब के साथ मेरे सफर में मेरा सहयोग किया. मुझे आखिरी की तरह अपना पहला दिन भी याद है, मुझे मैनचेस्टर के लोगों से मिला प्यार भी याद है."

यह भी पढ़ें- एफए कप खिताब जीतकर मैनचेस्टर सिटी ने रचा इतिहास, देखिए वीडियो

कंपनी ने कहा, "मुझे याद रहेगा कि कैसे सिटी के समर्थकों ने अच्छे और खासकर बुरे समय में मेरा समर्थन किया. विपरीत परिस्थियों के बावजूद आपने मुझे पीछे न हटने के लिए प्रेरित किया." सिटी ने इस सीजन ईपीएल, एफए कप और लीग का खिताब जीता. ऐसा करने वाली वे पहली क्लब भी बन गई है.

मैनचेस्टर : विन्सेंट कंपनी ने क्लब के साथ कुल 10 ट्रॉफियां जीती हैं. वॉटफर्ड को एफए कप के फाइनल में 6-0 से करारी शिकस्त देने के कुछ घंटों बाद कंपनी ने ये घोषणा की.

कंपनी ने फेसबुक पर लिखा,"ये सच नहीं लग रहा. कई बार मैंने इस दिन के बारे में सोचा है. मुझे कई वर्षों से अपना अंत करीब नजर आ रहा था. मैनचेस्टर सिटी ने मुझे सबकुछ दिया और मैंने भी उसे बहुत कुछ लौटाने का फैसला किया."

विन्सेंट कंपनी
विन्सेंट कंपनी

सिटी के साथ 33 वर्षीय कंपनी ने कुल चार ईपीएल खिताब जीते. इसके अलावा, उन्होंने दो एफए कप और चार लीग कप भी अपने नाम किए. उन्होंने 360 मैचों में कुल 20 गोल भी दागे.

कंपनी ने कहा,"अब जाने का समय आ गया है. मैं बहुत सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. मैं उन सभी का शुक्रियाअदा करना चाहता हूं जिन्होंने इस विशेष क्लब के साथ मेरे सफर में मेरा सहयोग किया. मुझे आखिरी की तरह अपना पहला दिन भी याद है, मुझे मैनचेस्टर के लोगों से मिला प्यार भी याद है."

यह भी पढ़ें- एफए कप खिताब जीतकर मैनचेस्टर सिटी ने रचा इतिहास, देखिए वीडियो

कंपनी ने कहा, "मुझे याद रहेगा कि कैसे सिटी के समर्थकों ने अच्छे और खासकर बुरे समय में मेरा समर्थन किया. विपरीत परिस्थियों के बावजूद आपने मुझे पीछे न हटने के लिए प्रेरित किया." सिटी ने इस सीजन ईपीएल, एफए कप और लीग का खिताब जीता. ऐसा करने वाली वे पहली क्लब भी बन गई है.

Intro:Body:

मैनचेस्टर सिटी के कप्तान ने क्लब को कहा अलविदा, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट





मैनचेस्टर : मौजूदा इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) चैंपियन मैनचेस्टर सिटी के कप्तान विन्सेंट कंपनी 11 वर्षों के बाद क्लब को अलविदा कहेंगे.

कंपनी ने क्लब के साथ कुल 10 ट्रॉफियां जीती हैं. वॉटफर्ड को एफए कप के फाइनल में 6-0 से करारी शिकस्त देने के कुछ घंटों बाद कंपनी ने ये घोषणा की.

कंपनी ने फेसबुक पर लिखा,"ये सच नहीं लग रहा. कई बार मैंने इस दिन के बारे में सोचा है. मुझे कई वर्षों से अपना अंत करीब नजर आ रहा था. मैनचेस्टर सिटी ने मुझे सबकुछ दिया और मैंने भी उसे बहुत कुछ लौटाने का फैसला किया."

सिटी के साथ 33 वर्षीय कंपनी ने कुल चार ईपीएल खिताब जीते. इसके अलावा, उन्होंने दो एफए कप और चार लीग कप भी अपने नाम किए. उन्होंने 360 मैचों में कुल 20 गोल भी दागे.

कंपनी ने कहा,"अब जाने का समय आ गया है. मैं बहुत सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. मैं उन सभी का शुक्रियाअदा करना चाहता हूं जिन्होंने इस विशेष क्लब के साथ मेरे सफर में मेरा सहयोग किया. मुझे आखिरी की तरह अपना पहला दिन भी याद है, मुझे मैनचेस्टर के लोगों से मिला प्यार भी याद है."

कंपनी ने कहा, "मुझे याद रहेगा कि कैसे सिटी के समर्थकों ने अच्छे और खासकर बुरे समय में मेरा समर्थन किया. विपरीत परिस्थियों के बावजूद आपने मुझे पीछे न हटने के लिए प्रेरित किया." सिटी ने इस सीजन ईपीएल, एफए कप और लीग का खिताब जीता. ऐसा करने वाली वे पहली क्लब भी बन गई है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.