ETV Bharat / sports

लिवरपूल के खिलाड़ी सादियो माने कोविड-19 पॉजिटिव - लिवरपूल

लिवरपूल ने एक बयान में कहा, "सादियो माने कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और जरूरी गाइडलाइंस के तहत उन्होंने इस समय अपने आप को आइसोलेट कर लिया है."

Liverpool's player Sadio mane tested covid Positive
Liverpool's player Sadio mane tested covid Positive
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 3:53 PM IST

लिवरपूल: इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब लिवरपूल के फॉरवर्ड खिलाड़ी सादियो माने कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब ने इस बात की पुष्टि की है.

क्लब को सोमवार को आर्सेनल के खिलाफ मिली 3-1 से जीत में गोल करने वाले माने को बीमारी के हल्के-फुल्के लक्षण दिखे हैं, लेकिन वो कुल मिलाकर अच्छा महसूस कर रहे हैं.

Liverpool's player Sadio mane tested covid Positive
सादियो माने

लिवरपूल ने एक बयान में कहा, "सादियो माने कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और जरूरी गाइडलाइंस के तहत उन्होंने इस समय अपने आप को आइसोलेट कर लिया है."

उनसे पहले मिडफील्डर थियागो अल्सांट्रा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे.

क्लब ने बयान में कहा, "थियागो के साथ क्लब जरूरी प्रोटोकॉल्स का पालन कर रहा है और आगे भी करता रहेगा. माने ने भी तय समय के लिए अपने आप को आइसोलेट कर लिया है."

थियागो आर्सेनल के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे.

बता दें कि इससे पहले भी कई फुटबॉलर्स का कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है वहीं उन खिलाड़ियों द्वारा एक तय समय तक आइसोलेशन के नियम का पालन किया गया जिसके बाद वो कोविड से बाहर आए.

फिलहाल सादियो माने एक तय समय के लिए मैदान से दूर रहेंगे तब तक उनकी टीम लिवरपूल उनको आने वाले मैचों में मिस करेगी.

बता दें कि दूसरी और सैकेंड डिविजन की टीम एफसी बेंगलुरू यूनाईटेड और भवानीपुर एफसी के एक-एक खिलाड़ी को आई-लीग क्वालीफायर से पहले कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने गुरूवार को यह जानकारी दी.

राष्ट्रीय महासंघ ने हालांकि इन खिलाड़ियों को आइसोलेशन में चिकित्सकों की निगरानी में रखा है वहीं इन खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.

लिवरपूल: इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब लिवरपूल के फॉरवर्ड खिलाड़ी सादियो माने कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब ने इस बात की पुष्टि की है.

क्लब को सोमवार को आर्सेनल के खिलाफ मिली 3-1 से जीत में गोल करने वाले माने को बीमारी के हल्के-फुल्के लक्षण दिखे हैं, लेकिन वो कुल मिलाकर अच्छा महसूस कर रहे हैं.

Liverpool's player Sadio mane tested covid Positive
सादियो माने

लिवरपूल ने एक बयान में कहा, "सादियो माने कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और जरूरी गाइडलाइंस के तहत उन्होंने इस समय अपने आप को आइसोलेट कर लिया है."

उनसे पहले मिडफील्डर थियागो अल्सांट्रा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे.

क्लब ने बयान में कहा, "थियागो के साथ क्लब जरूरी प्रोटोकॉल्स का पालन कर रहा है और आगे भी करता रहेगा. माने ने भी तय समय के लिए अपने आप को आइसोलेट कर लिया है."

थियागो आर्सेनल के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे.

बता दें कि इससे पहले भी कई फुटबॉलर्स का कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है वहीं उन खिलाड़ियों द्वारा एक तय समय तक आइसोलेशन के नियम का पालन किया गया जिसके बाद वो कोविड से बाहर आए.

फिलहाल सादियो माने एक तय समय के लिए मैदान से दूर रहेंगे तब तक उनकी टीम लिवरपूल उनको आने वाले मैचों में मिस करेगी.

बता दें कि दूसरी और सैकेंड डिविजन की टीम एफसी बेंगलुरू यूनाईटेड और भवानीपुर एफसी के एक-एक खिलाड़ी को आई-लीग क्वालीफायर से पहले कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने गुरूवार को यह जानकारी दी.

राष्ट्रीय महासंघ ने हालांकि इन खिलाड़ियों को आइसोलेशन में चिकित्सकों की निगरानी में रखा है वहीं इन खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.