ETV Bharat / sports

लिवरपूल के कोच ने मेसी को अपने साथ जोड़ने का खंडन किया

author img

By

Published : Aug 28, 2020, 9:57 PM IST

लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लोप ने कहा है कि लियोनेल मेसी लिवरपूल क्लब से जुड़ेंगे, ऐसी कोई संभावना नहीं है.

लियोनेल मेसी
लियोनेल मेसी

लंदन : इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) चैम्पियन लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लोप ने स्पेन के फुटबॉल एफसी बार्सिलोना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के साथ करार करने की संभावनाओं को खारिज कर दिया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, क्लोप ने हालांकि माना कि अर्जेंटीना का यह स्टार खिलाड़ी प्रीमियर लीग के लिए शानदार होगा.

जुर्गेन क्लोप
जुर्गेन क्लोप
चैम्पियंस लीग में बायर्न म्यूनिख से मिली 2-8 की शर्मनाक हार के बाद मेसी तत्काल ही क्लब छोड़ना चाहते हैं. मेसी को अपने साथ जोड़ने के लिए कई क्लबों की होड़ लगी हुई है. क्लोप ने कहा है कि मेसी लिवरपूल क्लब से जुड़ेंगे, ऐसी कोई संभावना नहीं है.
लियोनेल मेसी
लियोनेल मेसी
यह पूछे जाने पर कि आपने मेसी के साथ करार करने में रूचि दिखाई दी थी, क्लोप ने कहा, " कौन नहीं चाहता कि मेसी उनकी टीम में हों? हमारे लिए संख्या मायने नहीं है. लेकिन ईमानदारी से कहूं, तो वह एक शानदार खिलाड़ी है." उन्होंने कहा, " प्रीमियर लीग के लिए यह बहुत अच्छा होगा. लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि प्रीमियर लीग को इसे बढ़ावा देने की आवश्यकता है. वह कभी भी किसी अन्य लीग में नहीं खेले. यहां फुटबाल अलग है. मैं इसे देखना चाहता हूं लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि मैं ऐसा करूंगा."

लंदन : इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) चैम्पियन लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लोप ने स्पेन के फुटबॉल एफसी बार्सिलोना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के साथ करार करने की संभावनाओं को खारिज कर दिया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, क्लोप ने हालांकि माना कि अर्जेंटीना का यह स्टार खिलाड़ी प्रीमियर लीग के लिए शानदार होगा.

जुर्गेन क्लोप
जुर्गेन क्लोप
चैम्पियंस लीग में बायर्न म्यूनिख से मिली 2-8 की शर्मनाक हार के बाद मेसी तत्काल ही क्लब छोड़ना चाहते हैं. मेसी को अपने साथ जोड़ने के लिए कई क्लबों की होड़ लगी हुई है. क्लोप ने कहा है कि मेसी लिवरपूल क्लब से जुड़ेंगे, ऐसी कोई संभावना नहीं है.
लियोनेल मेसी
लियोनेल मेसी
यह पूछे जाने पर कि आपने मेसी के साथ करार करने में रूचि दिखाई दी थी, क्लोप ने कहा, " कौन नहीं चाहता कि मेसी उनकी टीम में हों? हमारे लिए संख्या मायने नहीं है. लेकिन ईमानदारी से कहूं, तो वह एक शानदार खिलाड़ी है." उन्होंने कहा, " प्रीमियर लीग के लिए यह बहुत अच्छा होगा. लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि प्रीमियर लीग को इसे बढ़ावा देने की आवश्यकता है. वह कभी भी किसी अन्य लीग में नहीं खेले. यहां फुटबाल अलग है. मैं इसे देखना चाहता हूं लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि मैं ऐसा करूंगा."
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.