रियो डि जनेरियो: फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा ने भ्रष्टाचार गतिविधियों में संलिप्त रहने के मामले में ब्राजील फुटबॉल संघ (सीबीएफ) के पूर्व अध्यक्ष जोस मारिया मारिन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है.
रिपोर्ट के अनुसार, 86 वर्षीय मारिन पर 9.97 लाख अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया है और 33.4 लाख डॉलर की संपत्ति भी जब्त कर ली गई है.
फीफा की नैतिक समिति ने मारिन को मीडिया व मार्केटिंग अधिकार बेचने में अनियमितता करने का दोषी पाया है. वह रिश्वतखोरी के जुर्म में इस समय अमेरिका में चार साल की सजा काट रहे हैं.