ETV Bharat / sports

ला लीगा में इस्तेमाल होगा वर्चुअल स्टैंड, फैन ऑडियो - Kane williamson news

ला लीगा ने बयान में कहा, "मैचों के प्रसारण में तकनीक का इस्तेमाल करके खाली स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी दिखाई जाएगी. वर्चुअल फैन्स होम टीम का कलर पहने नजर आएंगे. मैच जब रोका जाएगा, तब वर्चुअल दर्शकों की जगह पूरा स्टेडियम होम टीम के कलर में रंगा नजर आएगा. इस दौरान अलग-अलग संदेश भी दिखाए जाएंगे."

la liga
la liga
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 11:54 PM IST

मेड्रिड: स्पेनिश लीग ला लीगा ने दर्शकों को घऱ बैठे फुटबटल के स्टेडियम जैसे अनुभव करवाने की बात कही है. ला लीगा ने कहा है कि 2019-20 सीजन के बाकी बचे 11 मैचों के दिन दर्शकों को मैच घर बैठे-बैठे वर्चुअल स्टेडियम में दिखाया जाएगा और फैन्स का शोर भी सुनाई देगा.

कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से ही स्थगित पड़ी ला लीगा 11 जून से दोबारा शुरू होने जा रही है. एहतियातन सभी मुकाबले खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे. पहले मैच में सेविला का सामना रियल बेतिस से होगा.

la liga logo
ला लीगा का लोगो
ला लीगा ने बयान में कहा, "मैचों के प्रसारण में तकनीक का इस्तेमाल करके खाली स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी दिखाई जाएगी. वर्चुअल फैन्स होम टीम का कलर पहने नजर आएंगे. मैच जब रोका जाएगा, तब वर्चुअल दर्शकों की जगह पूरा स्टेडियम होम टीम के कलर में रंगा नजर आएगा. इस दौरान अलग-अलग संदेश भी दिखाए जाएंगे."बयान के अनुसार, "इस तरह मैचों का प्रसारण करने से दर्शकों को स्टेडियम में मैच न देख पाने की कमी महसूस नहीं होगी. क्योंकि उन्हें हर गोल पर दर्शकों का वही पुराना शोर सुनाई देगा."

हालांकि फैस की स्टेडियम वापसी पर स्पेनिश फुटबॉल लीग के अध्यक्ष जेवियर तेबास ने कहा है कि वह जल्द से जल्द स्टेडियमों में प्रशंसकों के साथ मैचों के आयोजन के पक्ष में हैं. कोविड-19 के बाद स्पेनिश लीग की इस महीने से दोबारा शुरुआत हो रही है लेकिन इसके मैच खाली स्टेडियमों में बिना दर्शकों के खेले जाएंगे.

स्पेन में लॉकडाउन में छूट मिल रही है. तेबास का कहना है कि कुछ शहरों में प्रशंसक मैच देख सकते हैं और यह उस एरिया में कोरोनावायरस की स्थिति पर निर्भर करता है.

डियारियो एस ने तेबास के हवाले से लिखा है, "मैं जल्द से जल्द प्रशंसकों के सामने मैचों के आयोजन के पक्ष में हूं. यह संभव है कि यह कुछ शहरों में हो सकता है और मैं इसके पक्ष में हूं."

मेड्रिड: स्पेनिश लीग ला लीगा ने दर्शकों को घऱ बैठे फुटबटल के स्टेडियम जैसे अनुभव करवाने की बात कही है. ला लीगा ने कहा है कि 2019-20 सीजन के बाकी बचे 11 मैचों के दिन दर्शकों को मैच घर बैठे-बैठे वर्चुअल स्टेडियम में दिखाया जाएगा और फैन्स का शोर भी सुनाई देगा.

कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से ही स्थगित पड़ी ला लीगा 11 जून से दोबारा शुरू होने जा रही है. एहतियातन सभी मुकाबले खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे. पहले मैच में सेविला का सामना रियल बेतिस से होगा.

la liga logo
ला लीगा का लोगो
ला लीगा ने बयान में कहा, "मैचों के प्रसारण में तकनीक का इस्तेमाल करके खाली स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी दिखाई जाएगी. वर्चुअल फैन्स होम टीम का कलर पहने नजर आएंगे. मैच जब रोका जाएगा, तब वर्चुअल दर्शकों की जगह पूरा स्टेडियम होम टीम के कलर में रंगा नजर आएगा. इस दौरान अलग-अलग संदेश भी दिखाए जाएंगे."बयान के अनुसार, "इस तरह मैचों का प्रसारण करने से दर्शकों को स्टेडियम में मैच न देख पाने की कमी महसूस नहीं होगी. क्योंकि उन्हें हर गोल पर दर्शकों का वही पुराना शोर सुनाई देगा."

हालांकि फैस की स्टेडियम वापसी पर स्पेनिश फुटबॉल लीग के अध्यक्ष जेवियर तेबास ने कहा है कि वह जल्द से जल्द स्टेडियमों में प्रशंसकों के साथ मैचों के आयोजन के पक्ष में हैं. कोविड-19 के बाद स्पेनिश लीग की इस महीने से दोबारा शुरुआत हो रही है लेकिन इसके मैच खाली स्टेडियमों में बिना दर्शकों के खेले जाएंगे.

स्पेन में लॉकडाउन में छूट मिल रही है. तेबास का कहना है कि कुछ शहरों में प्रशंसक मैच देख सकते हैं और यह उस एरिया में कोरोनावायरस की स्थिति पर निर्भर करता है.

डियारियो एस ने तेबास के हवाले से लिखा है, "मैं जल्द से जल्द प्रशंसकों के सामने मैचों के आयोजन के पक्ष में हूं. यह संभव है कि यह कुछ शहरों में हो सकता है और मैं इसके पक्ष में हूं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.