ETV Bharat / sports

ला लीगा : रियल मेड्रिड ने वालेंसिया को हराया - football

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात खेले गए इस मुकाबले में मेजबान रियल मेड्रिड के लिए बेंजमा ने 12वें और टॉनी क्रुस ने 42वें मिनट में गोल करके टीम को हाफ टाइम तक 2-0 की बढ़त दिला दी.

la liga: real madrid vs valencia
la liga: real madrid vs valencia
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 8:50 PM IST

मेड्रिड : फॉरवर्ड करीम बेंजेमा के सीजन के 17वें गोल की बदौलत रियल मेड्रिड ने वालेंसिया को 2-0 से हराकर स्पेनिश लीग-ला लीगा में दूसरा स्थान हासिल कर लिया.

la liga: real madrid vs valencia
गोल करने के बाद जश्न मनाते मैड्रिड के खिलाड़ी

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात खेले गए इस मुकाबले में मेजबान रियल मेड्रिड के लिए बेंजमा ने 12वें और टॉनी क्रुस ने 42वें मिनट में गोल करके टीम को हाफ टाइम तक 2-0 की बढ़त दिला दी.

रियल मेड्रिड ने दूसरे हाफ में भी इस स्कोर को कायम रखते हुए आसान जीत अपने नाम कर ली. रियल मेड्रिड अब फिर से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है और अब वो टेबल टॉपर एटलेटिको मेड्रिड से पांच अंक ही पीछे हैं जबकि उसके पास अभी दो मैच बचे हैं.

दूसरी ओर चैंपियंस लीग में बार्सिलोना की टीम एक इंटरेस्टिंग फिक्सचर के चलते मंगलवार को पीएसजी का सामना करेंगी. जिसके लिए बार्सिलोना की टीम तैयारी में लगी है.

मेड्रिड : फॉरवर्ड करीम बेंजेमा के सीजन के 17वें गोल की बदौलत रियल मेड्रिड ने वालेंसिया को 2-0 से हराकर स्पेनिश लीग-ला लीगा में दूसरा स्थान हासिल कर लिया.

la liga: real madrid vs valencia
गोल करने के बाद जश्न मनाते मैड्रिड के खिलाड़ी

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात खेले गए इस मुकाबले में मेजबान रियल मेड्रिड के लिए बेंजमा ने 12वें और टॉनी क्रुस ने 42वें मिनट में गोल करके टीम को हाफ टाइम तक 2-0 की बढ़त दिला दी.

रियल मेड्रिड ने दूसरे हाफ में भी इस स्कोर को कायम रखते हुए आसान जीत अपने नाम कर ली. रियल मेड्रिड अब फिर से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है और अब वो टेबल टॉपर एटलेटिको मेड्रिड से पांच अंक ही पीछे हैं जबकि उसके पास अभी दो मैच बचे हैं.

दूसरी ओर चैंपियंस लीग में बार्सिलोना की टीम एक इंटरेस्टिंग फिक्सचर के चलते मंगलवार को पीएसजी का सामना करेंगी. जिसके लिए बार्सिलोना की टीम तैयारी में लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.