ETV Bharat / sports

ला लीगा: रीयाल मैड्रिड ने वेलेंसिया को 3-0 से हराया -  रीयाल मैड्रिड vs वेलेंसिया

रीयाल मैड्रिड अपने घरेलू मैदान पर वेलेंसिया को 3-0 से हराया. इस जीत के साथ रीयाल मैड्रिड बार्सिलोना से अब केवल दो अंक पीछे रह गया है.

La Liga
La Liga
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 11:42 AM IST

मैड्रिड: करीम बेंजेमा के दो गोल की मदद से रीयाल मैड्रिड ने वेलेंसिया को 3-0 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में बार्सिलोना के साथ खिताबी जंग बरकरार रखी.

रीयाल मैड्रिड अपने घरेलू मैदान पर दर्ज की गयी इस जीत से बार्सिलोना से अब केवल दो अंक पीछे रह गया है. बार्सिलोना ने मंगलवार को लीगानेस को 2-0 से हराया था जो उसकी वापसी के बाद दूसरी जीत है.

कोरोना वायरस महामारी के कारण लीग लगभग तीन महीने तक ठप्प रही थी. जर्मनी की बुंदेसलीगा के बाद यह यूरोप की दूसरी बड़ी लीग है जिसने अपना सत्र फिर से शुरू किया है.

La Liga,  Real Madrid beat Valencia
रीयाल मैड्रिड बनाम वेलेंसिया

पहले हाफ में मैड्रिड की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी लेकिन दूसरे हाफ में उसने जल्द ही खेल पर नियंत्रण बना दिया. पहले हाफ में वेलेंसिया ने गोल कर दिया था लेकिन वीडियो समीक्षा के बाद यह गोल अमान्य करार दिया गया. बेंजेमा ने 61वें मिनट में एडेन हेजार्ड के पास पर अपना पहला गोल किया.

पिछले साल घुटने की चोट से जूझने के बाद पहली बार खेल रहे मार्को एसेन्सिया ने 74वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर कदम रखा और 30 सेकेंड के अंदर गोल भी दाग दिया.

बेंजेमा ने 86वें मिनट में अपना दूसरा और टीम की तरफ से तीसरा गोल किया. इस बीच रीयाल सोसिडैड को एल्वेस के हाथों को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा जिससे वह फिर से चौथा स्थान हासिल करने में नाकाम रहा.

La Liga,  Real Madrid beat Valencia
रीयाल मैड्रिड बनाम वेलेंसिया

एल्वेस की तरफ से बोर्जा सेंज ने 56वें मिनट में जबकि मार्टिन आगुरगाबिरिया ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में गोल किया.

बता दें कि 100 दिन के बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग की वापसी हो गई लेकिन मैच खाली स्टेडियम में खेले गए. केवल 300 लोगों को स्टेडियम में आने की अनुमति थी जिनमें खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल थे.

वहीं, चैंपियंस लीग पांच महीने बाद अगस्त में बहाल हो जाएगा. यह 12 दिन के मिनी-टूर्नामेंट के रूप में खेला जाएगा. पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में इस बार के मुकाबले होंगे.

मैड्रिड: करीम बेंजेमा के दो गोल की मदद से रीयाल मैड्रिड ने वेलेंसिया को 3-0 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में बार्सिलोना के साथ खिताबी जंग बरकरार रखी.

रीयाल मैड्रिड अपने घरेलू मैदान पर दर्ज की गयी इस जीत से बार्सिलोना से अब केवल दो अंक पीछे रह गया है. बार्सिलोना ने मंगलवार को लीगानेस को 2-0 से हराया था जो उसकी वापसी के बाद दूसरी जीत है.

कोरोना वायरस महामारी के कारण लीग लगभग तीन महीने तक ठप्प रही थी. जर्मनी की बुंदेसलीगा के बाद यह यूरोप की दूसरी बड़ी लीग है जिसने अपना सत्र फिर से शुरू किया है.

La Liga,  Real Madrid beat Valencia
रीयाल मैड्रिड बनाम वेलेंसिया

पहले हाफ में मैड्रिड की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी लेकिन दूसरे हाफ में उसने जल्द ही खेल पर नियंत्रण बना दिया. पहले हाफ में वेलेंसिया ने गोल कर दिया था लेकिन वीडियो समीक्षा के बाद यह गोल अमान्य करार दिया गया. बेंजेमा ने 61वें मिनट में एडेन हेजार्ड के पास पर अपना पहला गोल किया.

पिछले साल घुटने की चोट से जूझने के बाद पहली बार खेल रहे मार्को एसेन्सिया ने 74वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर कदम रखा और 30 सेकेंड के अंदर गोल भी दाग दिया.

बेंजेमा ने 86वें मिनट में अपना दूसरा और टीम की तरफ से तीसरा गोल किया. इस बीच रीयाल सोसिडैड को एल्वेस के हाथों को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा जिससे वह फिर से चौथा स्थान हासिल करने में नाकाम रहा.

La Liga,  Real Madrid beat Valencia
रीयाल मैड्रिड बनाम वेलेंसिया

एल्वेस की तरफ से बोर्जा सेंज ने 56वें मिनट में जबकि मार्टिन आगुरगाबिरिया ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में गोल किया.

बता दें कि 100 दिन के बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग की वापसी हो गई लेकिन मैच खाली स्टेडियम में खेले गए. केवल 300 लोगों को स्टेडियम में आने की अनुमति थी जिनमें खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल थे.

वहीं, चैंपियंस लीग पांच महीने बाद अगस्त में बहाल हो जाएगा. यह 12 दिन के मिनी-टूर्नामेंट के रूप में खेला जाएगा. पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में इस बार के मुकाबले होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.