ETV Bharat / sports

आई लीग : मोहन बागान ने आइजोल एफसी को हरा दूसरी बार जीता खिताब - आइजॉल एफसी

मोहन बागान ने आइजोल एफसी को 1-0 से हराकर इस साल के आईलीग का खिताब अपने नाम किया.

आई लीग
आई लीग
author img

By

Published : Mar 10, 2020, 9:07 PM IST

कल्याणी: भारत के दिग्गज फुटबॉल क्लब मोहन बागान ने आइजोल एफसी को हराकर दूसरी बार आईलीग खिताब अपने नाम कर लिया है. मोहन बागान ने कल्याणी स्टेडियम में हुए मुकाबले आइजोल एफसी को 1-0 मात दी.

देखिए वीडियो

मोहन बागान के लिए विजयी गोल 80वें मिनट में सेनेगल के स्ट्राइकर बाबा दियावारा ने दाग. अब मोहन बागान के 16 मैचों में 39 अंक है. वह दूसरे स्थान पर काबिज ईस्ट बंगाल से 16 अंक आगे है.

ईस्ट बंगाल अब सारे मैच भी जीत लेता है तो मोहन बागान से आगे नहीं जा सकेगा. मोहन बागान ने पिछली बार आईलीग 2014-15 में जीता था.

आई लीग
आई लीग विजेता

आपको बता दे आरपीएसजी ग्रुप की फ्रेंचाइजी एटीके और मोहन बागान का विलय हो गया है. ये टीम अगले आईसीएल सीजन से खेलेगी. मोहान बागान आखिरी बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही थी

विलय के बाद बनी टीम 1 जून 2020 से वर्चस्व में आएगी और आईएसएल 2020-21 का सीजन एक टीम के रूप में खेलेगी. साथ ही वे ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अन्य मैच भी एक टीम के रूप में ही खेलेगी.

मोहन बागान
आई लीग जीतने के बाद मोहन बागान के खिलाड़ी

गौरतलब है कि मोहन बागान भारत के ही नही बल्कि एशिया के सबसे पूराने फुटबॉल क्लबों में से एक है . इसकी स्थापना 1889 में हुई थी. इस क्लब ने राष्ट्रीय महत्व की कई ट्राफियां जीती है जैसे- फेडरेशन कप, डूरंड कप, नेशनल फुटबॉल लीग और कोलकाता प्रीमियर डिवीजन जीती है.

कल्याणी: भारत के दिग्गज फुटबॉल क्लब मोहन बागान ने आइजोल एफसी को हराकर दूसरी बार आईलीग खिताब अपने नाम कर लिया है. मोहन बागान ने कल्याणी स्टेडियम में हुए मुकाबले आइजोल एफसी को 1-0 मात दी.

देखिए वीडियो

मोहन बागान के लिए विजयी गोल 80वें मिनट में सेनेगल के स्ट्राइकर बाबा दियावारा ने दाग. अब मोहन बागान के 16 मैचों में 39 अंक है. वह दूसरे स्थान पर काबिज ईस्ट बंगाल से 16 अंक आगे है.

ईस्ट बंगाल अब सारे मैच भी जीत लेता है तो मोहन बागान से आगे नहीं जा सकेगा. मोहन बागान ने पिछली बार आईलीग 2014-15 में जीता था.

आई लीग
आई लीग विजेता

आपको बता दे आरपीएसजी ग्रुप की फ्रेंचाइजी एटीके और मोहन बागान का विलय हो गया है. ये टीम अगले आईसीएल सीजन से खेलेगी. मोहान बागान आखिरी बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही थी

विलय के बाद बनी टीम 1 जून 2020 से वर्चस्व में आएगी और आईएसएल 2020-21 का सीजन एक टीम के रूप में खेलेगी. साथ ही वे ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अन्य मैच भी एक टीम के रूप में ही खेलेगी.

मोहन बागान
आई लीग जीतने के बाद मोहन बागान के खिलाड़ी

गौरतलब है कि मोहन बागान भारत के ही नही बल्कि एशिया के सबसे पूराने फुटबॉल क्लबों में से एक है . इसकी स्थापना 1889 में हुई थी. इस क्लब ने राष्ट्रीय महत्व की कई ट्राफियां जीती है जैसे- फेडरेशन कप, डूरंड कप, नेशनल फुटबॉल लीग और कोलकाता प्रीमियर डिवीजन जीती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.