ETV Bharat / sports

यूडिनेस से हार पर बोले सारी, जुवेंतस 'शारीरिक व मानसिक रूप से थका हुआ' - जुवेंतस

इटालियन क्लब जुवेंतस के कोच मॉरिजियो सारी को लगता है कि उनकी टीम 'शारीरिक व मानसिक रूप से थकी' हुई है.

Maurizio Sarri
Maurizio Sarri
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 8:17 PM IST

रोम : जुवेंतस को सेरी-ए लीग के एक मुकाबले में उडिनेस के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. गुरुवार रात खेले गए इस मैच से पहले, जुवेंतस को खिताब जीतने के लिए अपने बचे हुए तीन मैचों में एक जीत की दरकार थी.

Maurizio Sarri
इटालियन क्लब जुवेंतस के कोच मॉरिजियो सारी

उडिनेस के लिए इस मुकाबले में मातिजिस डि लिग्ट और सेको फोफाना ने गोल किया जबकि जुवेंतस के लिए इलिजा नेस्त्रोवस्की ने एक गोल दागा. इस हार के बाद जुवेंतस को अब लगातार नौवें सेरी-ए खिताब जीतने के लिए अभी और इंतजार करना होगा.

सारी ने मैच के बाद क्लब की वेबसाइट पर कहा, " हमने ड्रॉ के बाद भी मौका खो दिया क्योंकि हम हर कीमत पर जीतना चाहते थे। इस तरह हम मैच को खतरनाक स्तर पर ले गए और 90 वें मिनट के बाद हमने इसे गंवा दिया."

उन्होंने कहा, " इस अवधि में हम शारीरिक और मानसिक रूप से थके हुए हैं और ये हम सभी के लिए एक समस्या है. इस कारण से, आक्रामक होना कुछ अधिक थका देने वाला है. अब जो बात सबसे ज्यादा मायने रखती है, वो है क्योंकि एक मैच बहुत आसानी से बदल जाती है. इसे पूरे मैच के दौरान बनाए रखना मुश्किल है और कभी-कभी, आज की तरह, हम हार जाते हैं."

भविष्य को लेकर कोच ने कहा, " इस समय मैं चैंपियंस लीग के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मेरे दिमाग में केवल सैम्पडोरिया और रविवार का मैच है. हमें 'गेंद पर' हावी होना है और फिर हम कप के बारे में सोचेंगे." जुवेंतस की टीम अगर रविवार को सैम्पडोरिया को हरा देती है, तो उसके पास अभी भी चैंपियन बनने का मौका है.

रोम : जुवेंतस को सेरी-ए लीग के एक मुकाबले में उडिनेस के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. गुरुवार रात खेले गए इस मैच से पहले, जुवेंतस को खिताब जीतने के लिए अपने बचे हुए तीन मैचों में एक जीत की दरकार थी.

Maurizio Sarri
इटालियन क्लब जुवेंतस के कोच मॉरिजियो सारी

उडिनेस के लिए इस मुकाबले में मातिजिस डि लिग्ट और सेको फोफाना ने गोल किया जबकि जुवेंतस के लिए इलिजा नेस्त्रोवस्की ने एक गोल दागा. इस हार के बाद जुवेंतस को अब लगातार नौवें सेरी-ए खिताब जीतने के लिए अभी और इंतजार करना होगा.

सारी ने मैच के बाद क्लब की वेबसाइट पर कहा, " हमने ड्रॉ के बाद भी मौका खो दिया क्योंकि हम हर कीमत पर जीतना चाहते थे। इस तरह हम मैच को खतरनाक स्तर पर ले गए और 90 वें मिनट के बाद हमने इसे गंवा दिया."

उन्होंने कहा, " इस अवधि में हम शारीरिक और मानसिक रूप से थके हुए हैं और ये हम सभी के लिए एक समस्या है. इस कारण से, आक्रामक होना कुछ अधिक थका देने वाला है. अब जो बात सबसे ज्यादा मायने रखती है, वो है क्योंकि एक मैच बहुत आसानी से बदल जाती है. इसे पूरे मैच के दौरान बनाए रखना मुश्किल है और कभी-कभी, आज की तरह, हम हार जाते हैं."

भविष्य को लेकर कोच ने कहा, " इस समय मैं चैंपियंस लीग के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मेरे दिमाग में केवल सैम्पडोरिया और रविवार का मैच है. हमें 'गेंद पर' हावी होना है और फिर हम कप के बारे में सोचेंगे." जुवेंतस की टीम अगर रविवार को सैम्पडोरिया को हरा देती है, तो उसके पास अभी भी चैंपियन बनने का मौका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.