रोम: जुवेंतस और एसी मिलान ने सेरी ए में चैंपियंस लीग में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है.
एक सामाचार एजेंसी के अनुसार, एसी मिलान, जुवेंतस और नापोली के बीच चैंपियंस लीग में जगह बनाने की होड़ चल रही थी लेकिन नापोली इसमें असफल रहा.
जुवेंतस को चैंपियंस लीग में जगह बनाने के लिए बोलोग्ना के हराने की जरूर थी और उसने बोलोग्ना को 4-1 से हराया.
जुवेंतस ने अलवारो मोराता के दो गोलों के दम पर पहले हॉफ में 3-0 की बढ़त बनाई थी जबकि दूसरे हॉफ के शुरूआती मिनट में उसने बढ़त को 4-0 कर दिया. हालांकि बोलोग्ना की ओर से रिकाडरे ओरसोलिनी ने 85 वें मिनट में गोल कर स्कोर 4-1 किया.
रैफरी से भिड़ने के कारण नानी दो मैच के लिए निलंबित
इस बीच, एसी मिलान ने एटलांटा को 2-0 से हराकर तीन अंक हासिल किए लेकिन नापोल और हेलास वेरोना के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ.
इन नतीजों के बाद एसी मिलान 79 अंकों के साथ दूसरे, एटलांटा 78 अंकों के साथ तीसरे और जुवेंतस 78 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान रहा जबकि नापोली 77 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहा.
इंटर मिलान ने उडिनेसे को 5-1 से हराकर 2020-21 का सीजन समाप्त किया.
(इनपुट: आईएएनएस)