ETV Bharat / sports

फुटबाल : जुवेंतस ने नोवारा को 5-0 से हराया - Cristiano Ronaldo

इटली के क्लब जुवेंतस ने अपना शाानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को खेले गए एक क्लब दोस्ताना मैच में नोरोवा की टीम को 5-0 से करारी शिकस्त दी.

Juventus beat Novara
Juventus beat Novara
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 9:09 PM IST

तुरिन : शाल्के से लोन पर जुवेंतस से जुड़ने वाले मिडफील्डर वेस्टन मैक्केनी जुवेंतस के लिए अपना पहला मैच खेल रहे थे. हालांकि वह गोल करने में विफल रहे. मैक्केनी जुवेंतस से जुड़ने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी हैं.

Juventus beat Novara
जुवेंतस का ट्वीट

सेरी-ए टीम जुवेंतस के लिए उसके स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 20वें मिनट में ही टीम का खाता खोल दिया. इसके बाद टीम ने अपनी इस बढ़त को पहले हाफ की समााप्ति तक जारी रखा. दूसरे हाफ में जुवेंतस की ओर से चार गोल देखने को मिले.

जुवेंतस ने इसके बाद 56वें मिनट में आरोन रामसी, 66वें मिनट में मार्को पासा और इंजुरी टाइम में मनोलो पातोर्वा के गोल की मदद से 5-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। पोतोर्वा ने इंजुरी टाइम में गोल दागे.

तुरिन : शाल्के से लोन पर जुवेंतस से जुड़ने वाले मिडफील्डर वेस्टन मैक्केनी जुवेंतस के लिए अपना पहला मैच खेल रहे थे. हालांकि वह गोल करने में विफल रहे. मैक्केनी जुवेंतस से जुड़ने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी हैं.

Juventus beat Novara
जुवेंतस का ट्वीट

सेरी-ए टीम जुवेंतस के लिए उसके स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 20वें मिनट में ही टीम का खाता खोल दिया. इसके बाद टीम ने अपनी इस बढ़त को पहले हाफ की समााप्ति तक जारी रखा. दूसरे हाफ में जुवेंतस की ओर से चार गोल देखने को मिले.

जुवेंतस ने इसके बाद 56वें मिनट में आरोन रामसी, 66वें मिनट में मार्को पासा और इंजुरी टाइम में मनोलो पातोर्वा के गोल की मदद से 5-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। पोतोर्वा ने इंजुरी टाइम में गोल दागे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.