ETV Bharat / sports

फुटबॉल: टॉटेनहम हॉटस्पर ने कोच मोरिन्हो को बर्खास्त किया - Jose Mourinho sacked by Tottenham Hotspur

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, करीब 17 महीने तक कोच रहने के बाद उन्हें उनके पद से हटाया गया है. मोरिन्हो नवंबर 2019 में हॉटस्पर के कोच बने थे.

Jose Mourinho sacked by Tottenham Hotspur
Jose Mourinho sacked by Tottenham Hotspur
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 6:53 PM IST

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब टॉटेनहम हॉटस्पर ने अपने मुख्य कोच जोस मोरिन्हो को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, करीब 17 महीने तक कोच रहने के बाद उन्हें उनके पद से हटाया गया है. मोरिन्हो नवंबर 2019 में हॉटस्पर के कोच बने थे.

उन्होंने मौरिसियो पोशेटिनो का स्थान लिया था. मोरिन्हो के मार्गदर्शन में हॉटस्पर ने प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में छठा खिताब जीता था.

DC vs PBKS: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया

हॉटस्पर इस समय ईपीएल की अंकतालिका में सातवें नंबर पर है. टीम को पिछले तीन मैचों से केवल दो ही अंक मिला है. लेकिन मार्च में उसे यूरोपा लीग से बाहर होना पड़ा था.

हॉटस्पर को अब रविवार को काराबाओ कप में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलना है.

इस सीजन में मोरिन्हो को अपने करियर में पहली बार 10 लीग मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टॉटेनहम हॉटस्पर को ईपीएल के अपने पिछले मुकाबले में एवर्टन के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा था.

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब टॉटेनहम हॉटस्पर ने अपने मुख्य कोच जोस मोरिन्हो को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, करीब 17 महीने तक कोच रहने के बाद उन्हें उनके पद से हटाया गया है. मोरिन्हो नवंबर 2019 में हॉटस्पर के कोच बने थे.

उन्होंने मौरिसियो पोशेटिनो का स्थान लिया था. मोरिन्हो के मार्गदर्शन में हॉटस्पर ने प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में छठा खिताब जीता था.

DC vs PBKS: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया

हॉटस्पर इस समय ईपीएल की अंकतालिका में सातवें नंबर पर है. टीम को पिछले तीन मैचों से केवल दो ही अंक मिला है. लेकिन मार्च में उसे यूरोपा लीग से बाहर होना पड़ा था.

हॉटस्पर को अब रविवार को काराबाओ कप में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलना है.

इस सीजन में मोरिन्हो को अपने करियर में पहली बार 10 लीग मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टॉटेनहम हॉटस्पर को ईपीएल के अपने पिछले मुकाबले में एवर्टन के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.