सोफिया (बुल्गारिया) : इटली ने 2022 विश्व कप क्वालीफायर्स ग्रुप सी मुकाबले में बुल्गारिया को 2-0 से हरा दिया है. इटली ने इसके साथ ही अपना लगातार 24वां मैच जीता और अपने विजय रथ को बरकरार रखा है. इटली की विश्व कप क्वॉलीफायर्स में ये दूसरी जीत है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इटली ने पहले मैच में नॉर्थन आयरलैंड को 2-0 से मात दी थी. हालांकि कोच रोबटरे मानचिनी ने टीम की लाइन अप में कुछ बदलाव किए.
इटली की ओर से आंद्रिया बेलोती ने पहला हाफ खत्म होने से कुछ मिनट पहले 43वें मिनट में गोल कर बढ़त हासिल की.
पहले हाफ में बढ़त हासिल करने के बाद इटली की ओर से दूसरा गोल मैनुअल लोकाटेली ने 82वें मिनट में किया.
दूसरी ओर बुल्गारिया ने अंत तक बढ़त हासिल करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके. बुल्गारिया निर्धारित समय तक वापसी करने में नाकाम रहा और उसे हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- मुंबई में मुंबई इंडियन्स की टीम से जुड़े हार्दिक, क्रुणाल और सूर्यकुमार
इस जीत के बाद इटली ग्रुप सी में छह अंकों के साथ पहले और स्विटजरलैंड दूसरे स्थान पर है. स्विटजरलैंड ने लिथुआनिया को 1-0 से पराजित किया था.