ETV Bharat / sports

FIFA QUALIFIERS: इटली और पुर्तगाल विश्व कप प्लेआफ में एक ही ड्रॉ में, देखिए VIDEO

चार बार की चैम्पियन इटली 2018 विश्व कप नहीं खेल सकी थी और 1958 के बाद पहली बार क्वालीफाई नहीं कर पाई. अब उसे लगातार दूसरी बार विश्व कप से बाहर होने से बचने के लिये 2016 यूरो चैम्पियन पुर्तगाल को हराना पड़ेगा.

Italy and Portugal in same draw in World Cup playoffs
Italy and Portugal in same draw in World Cup playoffs
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 3:33 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 3:59 PM IST

जिनेवा: कतर में 2022 में होने वाले फुटबॉल विश्व कप में या तो इटली की टीम खेलेगी या क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम . मौजूदा यूरोपीय चैम्पियन इटली और पूर्व चैम्पियन पुर्तगाल को शुक्रवार को निकाले गए प्लेआफ ड्रॉ में एक ही वर्ग में रखा गया है यानी एक का बाहर होना तय है.

इटली को मार्च में प्लेआफ सेमीफाइनल में नॉर्थ मेसेडोनिया से खेलना है. इसके विजेता का सामना विश्व कप में जगह बनाने के लिये पुर्तगाल या तुर्की से होगा.

देखिए वीडियो

चार बार की चैम्पियन इटली 2018 विश्व कप नहीं खेल सकी थी और 1958 के बाद पहली बार क्वालीफाई नहीं कर पाई. अब उसे लगातार दूसरी बार विश्व कप से बाहर होने से बचने के लिये 2016 यूरो चैम्पियन पुर्तगाल को हराना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- फुटबॉल पर अपनी लोकप्रियता खोने का खतरा: फीफा अध्यक्ष इनफेंटिनो

इटली के कोच राबर्टो मंचिनी ने कहा, "ये अच्छा ड्रॉ नहीं है और बेहतर हो सकता था . हम पुर्तगाल से खेलने से बचना चाहते थे जैसे वे हमसे खेलना नहीं चाहते होंगे."

रोनाल्डो 2006 के बाद सारे विश्व कप खेले हैं और खिताब जीतने का यह उनके पास आखिरी मौका है.

बारह टीमों के ड्रॉ में स्कॉटलैंड का सामना उक्रेन से होगा और विजेता टीम वेल्स या ऑस्ट्रिया से खेलेगी. रूस का सामना पोलैंड से होगा और फाइनल में स्वीडन या चेक गणराज्य से टक्कर होगी.

छह प्लेआफ सेमीफाइनल 24 मार्च से खेले जायेंगे. तीन फाइनल उसके पांच दिन बाद होंगे. तीन विजेता कतर में 2022 में होने वाले विश्व कप की 32 टीमों में शामिल होंगे.

जिनेवा: कतर में 2022 में होने वाले फुटबॉल विश्व कप में या तो इटली की टीम खेलेगी या क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम . मौजूदा यूरोपीय चैम्पियन इटली और पूर्व चैम्पियन पुर्तगाल को शुक्रवार को निकाले गए प्लेआफ ड्रॉ में एक ही वर्ग में रखा गया है यानी एक का बाहर होना तय है.

इटली को मार्च में प्लेआफ सेमीफाइनल में नॉर्थ मेसेडोनिया से खेलना है. इसके विजेता का सामना विश्व कप में जगह बनाने के लिये पुर्तगाल या तुर्की से होगा.

देखिए वीडियो

चार बार की चैम्पियन इटली 2018 विश्व कप नहीं खेल सकी थी और 1958 के बाद पहली बार क्वालीफाई नहीं कर पाई. अब उसे लगातार दूसरी बार विश्व कप से बाहर होने से बचने के लिये 2016 यूरो चैम्पियन पुर्तगाल को हराना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- फुटबॉल पर अपनी लोकप्रियता खोने का खतरा: फीफा अध्यक्ष इनफेंटिनो

इटली के कोच राबर्टो मंचिनी ने कहा, "ये अच्छा ड्रॉ नहीं है और बेहतर हो सकता था . हम पुर्तगाल से खेलने से बचना चाहते थे जैसे वे हमसे खेलना नहीं चाहते होंगे."

रोनाल्डो 2006 के बाद सारे विश्व कप खेले हैं और खिताब जीतने का यह उनके पास आखिरी मौका है.

बारह टीमों के ड्रॉ में स्कॉटलैंड का सामना उक्रेन से होगा और विजेता टीम वेल्स या ऑस्ट्रिया से खेलेगी. रूस का सामना पोलैंड से होगा और फाइनल में स्वीडन या चेक गणराज्य से टक्कर होगी.

छह प्लेआफ सेमीफाइनल 24 मार्च से खेले जायेंगे. तीन फाइनल उसके पांच दिन बाद होंगे. तीन विजेता कतर में 2022 में होने वाले विश्व कप की 32 टीमों में शामिल होंगे.

Last Updated : Nov 27, 2021, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.