हैदराबाद: मुंबई सिटी एफसी ने फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के एक बहुप्रतिक्षित मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान को 1-0 से हार दिया. मैच का एकमात्र गोल बाथोर्लोमेव ओग्बेचे ने 69वें मिनट में किया. दोनों टीमों का ये 10वां और इस सीजन में आपस में पहला मैच था. मुंबई ने अपनी आठवीं जीत के साथ कुल 25 अंकों के साथ शीर्ष पर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है, क्योंकि दूसरे स्थान पर काबिज एटीकेएमबी के 20 अंक ही रह गए हैं। एटीकेएमबी को इस सीजन की दूसरी हार मिली.
लगातार चार हार झेलने के बाद हरकत में आई बेंगलुरु एफसी ने दूसरे हाफ की शुरुआत में राहुल भेके के गोल के सहारे इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में मंगलवार को वॉस्को के तिलक मैदान पर नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया. नॉर्थईस्ट के लिए लुइस मचाडो ने 27वें मिनट में, जबकि पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी के लिए राहुल भेके ने 49वें मिनट में गोल किया.
दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी ने बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में ओडिशा एफसी को 2-1 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन की अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया. सीजन की तीसरी जीत से चेन्नइयन को तीन स्थान का फायदा हुआ है. दोनों टीमों का ये 11वां मुकाबला था. चेन्नई ने तीन जीत, पांच ड्रॉ और तीन हार से अब तक 14 अंक जुटाए हैं.
एफसी गोवा ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में गुरुवार को फातोर्दा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में जमशेदपुर एफसी को 3-0 से हरा दिया. एफसी गोवा की 11 मैचों में ये पांचवीं जीत है. टीम अब 18 अंकों के साथ तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. जमशेदपुर को 11 मैचों में चौथी हार मिली है. टीम 13 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है. जमशेदपुर की यह लगातार दूसरी हार है.
स्कॉट नेविल द्वारा इंजरी टाइम में किए गए गोल की मदद से ईस्ट बंगाल ने वॉस्को के तिलक मैदान पर खेले गए इंडियन सुपर लीग आईएसएल के सातवें सीजन में केरला ब्लास्टर्स को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया. नेविल ने ईस्ट बंगाल को सीजन की पांचवीं हार से बचाया. ईस्ट बंगाल को 11 मैचों में पांचवीं बार जबकि केरला को इतने ही मैचों में चौथी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है. ईस्ट बंगाल 11 अंकों के साथ नौवें जबकि केरला 10 अंकों के साथ 10वें नंबर पर है.
हैदराबाद एफसी ने अपने शानदार डिफेंस के दम पर शनिवार को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में टेबल टॉपर मुंबई सिटी एफसी को गोलरहित ड्रॉ पर रोककर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में उसे लगातार पांचवीं जीत से महरूम कर दिया. इस ड्रॉ के बाद भी मुंबई सिटी 11 मैचों में 26 अंकों के साथ मजबूती से तालिका में टॉप पर विराजमान है. मुंबई का ये दूसरा ड्रॉ है और उसने अब तक आठ मैच जीते भी हैं.
सुपर-सब इशान पंडिता द्वारा 85वें मिनट में किए गए शानदार गोल की बदौलत एफसी गोवा ने रविवार को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के अपने 12वें दौर मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान को 1-1 की बराबरी पर रोक लिया. तीन बार के चैम्पियन एटीकेएमबी ने 75वें मिनट में इदु गार्सिया द्वारा डाइरेक्ट फ्रीकिक पर किए गए गोल की मदद से लीड ली थी लेकिन 80वें मिनट में एलेक्सजेंडर जेसुराज की जगह मैदान पर आए पंडिता ने अपने आगमन के पांच मिनट बाद ही कमाल करते हुए गोवा के लिए संजीवनी सरीखा गोल कर दिया.