ETV Bharat / sports

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने ईस्ट बंगाल को 2-0 से हराया - northeast united vs East bengal

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की तरफ से दोनों गोल दूसरे हॉफ में किये गये. उसके लिये ये गोल वी पी सुहैर ने 60वें और पैट्रिक फ्लोटमैन ने 68वें मिनट में किया.

ISL: Northeast United beat East Bengal 2-0
ISL: Northeast United beat East Bengal 2-0
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 1:14 PM IST

फातोर्दा: नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने शुक्रवार को यहां ईस्ट बंगाल को 2-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में अपनी हार का क्रम तोड़ा.

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की तरफ से दोनों गोल दूसरे हॉफ में किये गये. उसके लिये ये गोल वी पी सुहैर ने 60वें और पैट्रिक फ्लोटमैन ने 68वें मिनट में किया.

पिछले दो मैचों में हार झेलने वाली नॉर्थईस्ट की टीम की यह दूसरी जीत है जिससे वह सातवें स्थान पर पहुंच गयी है. उसके सात मैचों में सात अंक हो गये हैं.

ईस्ट बंगाल को अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है. उसे चौथी हार का सामना करना पड़ा और उसके सात मैचों में केवल तीन अंक हैं.

ये भी पढ़ें- बेंगलुरू और मोहन बगान के बीच मैच 3-3 से ड्रॉ

बेंगलुरू एफसी और एटीके मोहन बागान के बीच इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल प्रतियोगिता का मैच गुरुवार को यहां 3-3 से ड्रा रहा जिससे इन दोनों टीम का जीत का इंतजार बढ़ गया.

बेंगलुरू की तरफ से क्लिटन सिल्वा (18वें मिनट) ने पेनल्टी पर गोल किया. उनके अलावा दानिश भट (26वें) और प्रिंस इबारा (72वें) ने गोल करके टीम को एक अंक दिलाने में अहम भूमिका निभायी.

मोहन बागान के लिए सुभाशीष बोस (13वें), ह्यूगो बोमोस (38वें) और रॉय कृष्णा (58वें मिनट) ने गोल किए. कृष्णा ने पेनल्टी को गोल में बदला.

इस ड्रा के बाद पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू सात मुकाबलों में सिर्फ पांच अंक बटोरकर नौवें स्थान पर बरकरार है. उसके खाते में एक जीत और दो ड्रॉ है.

मोहन बगान छह मैचों में आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर कायम हैं. उसके खाते में दो जीत और दो ड्रॉ हैं

फातोर्दा: नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने शुक्रवार को यहां ईस्ट बंगाल को 2-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में अपनी हार का क्रम तोड़ा.

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की तरफ से दोनों गोल दूसरे हॉफ में किये गये. उसके लिये ये गोल वी पी सुहैर ने 60वें और पैट्रिक फ्लोटमैन ने 68वें मिनट में किया.

पिछले दो मैचों में हार झेलने वाली नॉर्थईस्ट की टीम की यह दूसरी जीत है जिससे वह सातवें स्थान पर पहुंच गयी है. उसके सात मैचों में सात अंक हो गये हैं.

ईस्ट बंगाल को अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है. उसे चौथी हार का सामना करना पड़ा और उसके सात मैचों में केवल तीन अंक हैं.

ये भी पढ़ें- बेंगलुरू और मोहन बगान के बीच मैच 3-3 से ड्रॉ

बेंगलुरू एफसी और एटीके मोहन बागान के बीच इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल प्रतियोगिता का मैच गुरुवार को यहां 3-3 से ड्रा रहा जिससे इन दोनों टीम का जीत का इंतजार बढ़ गया.

बेंगलुरू की तरफ से क्लिटन सिल्वा (18वें मिनट) ने पेनल्टी पर गोल किया. उनके अलावा दानिश भट (26वें) और प्रिंस इबारा (72वें) ने गोल करके टीम को एक अंक दिलाने में अहम भूमिका निभायी.

मोहन बागान के लिए सुभाशीष बोस (13वें), ह्यूगो बोमोस (38वें) और रॉय कृष्णा (58वें मिनट) ने गोल किए. कृष्णा ने पेनल्टी को गोल में बदला.

इस ड्रा के बाद पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू सात मुकाबलों में सिर्फ पांच अंक बटोरकर नौवें स्थान पर बरकरार है. उसके खाते में एक जीत और दो ड्रॉ है.

मोहन बगान छह मैचों में आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर कायम हैं. उसके खाते में दो जीत और दो ड्रॉ हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.