ETV Bharat / sports

ISL: जमशेदपुर एफसी ने रिकी लाललावमा के साथ किया करार

author img

By

Published : Aug 28, 2020, 12:01 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 12:37 PM IST

अपने लेफ्ट बैक को मजबूती देते हुए जमशेदपुर एफसी ने रिकी लाललावमा के साथ करार करने की घोषणा की. 28 वर्षीय रिकी का जमशेदपुर एफसी के साथ दो साल का करार हुआ है.

Ricky Lallawmawma
Ricky Lallawmawma

जमशेदपुर: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी जमशेदपुर एफसी ने अपने लेफ्ट बैक को मजबूती देते हुए रिकी लाललावमा के साथ करार करने की गुरुवार को घोषणा की. जमशेदपुर एफसी का पिछले 10 दिनों के अंदर यह चौथा करार है.

28 वर्षीय रिकी का जमशेदपुर एफसी के साथ दो साल का करार हुआ है और अब वह 2022 तक क्लब में बने रहेंगे. मिजोरम के रहने वाले रिकी इससे पहले दो सीजन तक एटीके की टीम का हिस्सा थे, जिसने 2019-20 सीजन में खिताब जीता था.

Ricky Lallawmawma, Jamshedpur FC
रिकी लाललावमा

रिकी ने जमशेदपुर एफसी के साथ जुड़ने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा, " मैं जमशेदपुर एफसी में शामिल होने से बहुत खुश हूं. एक शानदार मुख्य कोच के साथ एक क्लब, जोरदार और गर्व के समर्थक और शानदार सुविधाएं है. क्लब के पास इंडियन सुपर लीग में अच्छा प्रदर्शन करने और लगातार सफल होने के लिए एक बड़ी महत्वाकांक्षा के साथ एक योजना है."

Ricky Lallawmawma, Jamshedpur FC
जमशेदपुर एफसी

रिकी ने आई लीग की पूर्व चैम्पियन एजॉल एफसी के साथ अपने फुटबॉल करियर की शुरूआत की थी, जहां बाद में वह टीम के कप्तान भी बने थे. इसके अलावा वह डीएसके शिवाजियंस और मोहन बागान क्लब के लिए भी खेल चुके हैं. उन्होंने सभी क्लब के लिए अब तक 57 मैच खेले हैं.

इससे पहले जमशेदपुर एफसी ने अनुभवी गोलकीपर पवन कुमार के साथ करार किया है. पवन इससे पहले नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी के साथ थे, जहां उन्होंने दो सत्र में 18 मैचों में 46 गोल किए.

Ricky Lallawmawma, Jamshedpur FC
जमशेदपुर एफसी

इसके अलावा जमशेदपुर एफसी ने शुक्रवार को पिछले चरण के गोल्डन बूट विजेता नेरिजुस वालस्किस से दो सत्र के लिए करार करने की घोषणा की. लिथुआनिया के इस फॉरवर्ड ने अपने पूर्व क्लब चेन्नईयिन एफसी को पिछले सत्र में आईएसएल लीग फाइनल में पहुंचाया था. उन्होंने 15 गोल दागे थे और छह गोल करने में मदद की थी.

Ricky Lallawmawma, Jamshedpur FC
जमशेदपुर एफसी

वहीं, आईएसएल फ्रेंचाइजी जमशेदपुर एफसी ने भारतीय फुटबॉलर जैकीचंद सिंह के साथ करार करने की घोषणा की.

जैकीचंद का जमशेदपुर एफसी के साथ तीन साल का करार हुआ है और अब वह 2023 तक क्लब के साथ बने रहेंगे. उन्होंने आईएसएल प्लेआफ में पांच गोल और तीन असिस्ट किया था.

जमशेदपुर: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी जमशेदपुर एफसी ने अपने लेफ्ट बैक को मजबूती देते हुए रिकी लाललावमा के साथ करार करने की गुरुवार को घोषणा की. जमशेदपुर एफसी का पिछले 10 दिनों के अंदर यह चौथा करार है.

28 वर्षीय रिकी का जमशेदपुर एफसी के साथ दो साल का करार हुआ है और अब वह 2022 तक क्लब में बने रहेंगे. मिजोरम के रहने वाले रिकी इससे पहले दो सीजन तक एटीके की टीम का हिस्सा थे, जिसने 2019-20 सीजन में खिताब जीता था.

Ricky Lallawmawma, Jamshedpur FC
रिकी लाललावमा

रिकी ने जमशेदपुर एफसी के साथ जुड़ने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा, " मैं जमशेदपुर एफसी में शामिल होने से बहुत खुश हूं. एक शानदार मुख्य कोच के साथ एक क्लब, जोरदार और गर्व के समर्थक और शानदार सुविधाएं है. क्लब के पास इंडियन सुपर लीग में अच्छा प्रदर्शन करने और लगातार सफल होने के लिए एक बड़ी महत्वाकांक्षा के साथ एक योजना है."

Ricky Lallawmawma, Jamshedpur FC
जमशेदपुर एफसी

रिकी ने आई लीग की पूर्व चैम्पियन एजॉल एफसी के साथ अपने फुटबॉल करियर की शुरूआत की थी, जहां बाद में वह टीम के कप्तान भी बने थे. इसके अलावा वह डीएसके शिवाजियंस और मोहन बागान क्लब के लिए भी खेल चुके हैं. उन्होंने सभी क्लब के लिए अब तक 57 मैच खेले हैं.

इससे पहले जमशेदपुर एफसी ने अनुभवी गोलकीपर पवन कुमार के साथ करार किया है. पवन इससे पहले नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी के साथ थे, जहां उन्होंने दो सत्र में 18 मैचों में 46 गोल किए.

Ricky Lallawmawma, Jamshedpur FC
जमशेदपुर एफसी

इसके अलावा जमशेदपुर एफसी ने शुक्रवार को पिछले चरण के गोल्डन बूट विजेता नेरिजुस वालस्किस से दो सत्र के लिए करार करने की घोषणा की. लिथुआनिया के इस फॉरवर्ड ने अपने पूर्व क्लब चेन्नईयिन एफसी को पिछले सत्र में आईएसएल लीग फाइनल में पहुंचाया था. उन्होंने 15 गोल दागे थे और छह गोल करने में मदद की थी.

Ricky Lallawmawma, Jamshedpur FC
जमशेदपुर एफसी

वहीं, आईएसएल फ्रेंचाइजी जमशेदपुर एफसी ने भारतीय फुटबॉलर जैकीचंद सिंह के साथ करार करने की घोषणा की.

जैकीचंद का जमशेदपुर एफसी के साथ तीन साल का करार हुआ है और अब वह 2023 तक क्लब के साथ बने रहेंगे. उन्होंने आईएसएल प्लेआफ में पांच गोल और तीन असिस्ट किया था.

Last Updated : Aug 28, 2020, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.