जमशेदपुर: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी जमशेदपुर एफसी ने अपने लेफ्ट बैक को मजबूती देते हुए रिकी लाललावमा के साथ करार करने की गुरुवार को घोषणा की. जमशेदपुर एफसी का पिछले 10 दिनों के अंदर यह चौथा करार है.
28 वर्षीय रिकी का जमशेदपुर एफसी के साथ दो साल का करार हुआ है और अब वह 2022 तक क्लब में बने रहेंगे. मिजोरम के रहने वाले रिकी इससे पहले दो सीजन तक एटीके की टीम का हिस्सा थे, जिसने 2019-20 सीजन में खिताब जीता था.
रिकी ने जमशेदपुर एफसी के साथ जुड़ने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा, " मैं जमशेदपुर एफसी में शामिल होने से बहुत खुश हूं. एक शानदार मुख्य कोच के साथ एक क्लब, जोरदार और गर्व के समर्थक और शानदार सुविधाएं है. क्लब के पास इंडियन सुपर लीग में अच्छा प्रदर्शन करने और लगातार सफल होने के लिए एक बड़ी महत्वाकांक्षा के साथ एक योजना है."
रिकी ने आई लीग की पूर्व चैम्पियन एजॉल एफसी के साथ अपने फुटबॉल करियर की शुरूआत की थी, जहां बाद में वह टीम के कप्तान भी बने थे. इसके अलावा वह डीएसके शिवाजियंस और मोहन बागान क्लब के लिए भी खेल चुके हैं. उन्होंने सभी क्लब के लिए अब तक 57 मैच खेले हैं.
इससे पहले जमशेदपुर एफसी ने अनुभवी गोलकीपर पवन कुमार के साथ करार किया है. पवन इससे पहले नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी के साथ थे, जहां उन्होंने दो सत्र में 18 मैचों में 46 गोल किए.
इसके अलावा जमशेदपुर एफसी ने शुक्रवार को पिछले चरण के गोल्डन बूट विजेता नेरिजुस वालस्किस से दो सत्र के लिए करार करने की घोषणा की. लिथुआनिया के इस फॉरवर्ड ने अपने पूर्व क्लब चेन्नईयिन एफसी को पिछले सत्र में आईएसएल लीग फाइनल में पहुंचाया था. उन्होंने 15 गोल दागे थे और छह गोल करने में मदद की थी.
वहीं, आईएसएल फ्रेंचाइजी जमशेदपुर एफसी ने भारतीय फुटबॉलर जैकीचंद सिंह के साथ करार करने की घोषणा की.
जैकीचंद का जमशेदपुर एफसी के साथ तीन साल का करार हुआ है और अब वह 2023 तक क्लब के साथ बने रहेंगे. उन्होंने आईएसएल प्लेआफ में पांच गोल और तीन असिस्ट किया था.