ETV Bharat / sports

ISL: मिडफील्डर ग्लैन माटिर्ंस ने एटीके मोहान बागान से किया करार - ATK Mohun Bagan FC

मिडफील्डर ग्लैन माटिर्ंस ने 2019-20 आई-लीग सीजन में चर्चिल ब्रदर्स के लिए 14 मैच खेले हैं.

Glan Martins
Glan Martins
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 5:08 PM IST

नई दिल्ली: मिडफील्डर ग्लैन माटिर्ंस ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2020-21 सीजन से पहले एटीके मोहान बागान एफसी के साथ करार किया है. 26 साल के इस खिलाड़ी ने 2019-20 आई-लीग सीजन में चर्चिल ब्रदर्स के लिए 14 मैच खेले हैं.

सीजन से पहले ही उन्होंने चर्चिल ब्रदर्स के साथ करार किया था और उन्होंने अपनी प्रतिभा से प्रशंसकों को प्रभावित भी किया. अपने समय में क्लब में वह नियमित तौर पर शुरुआती अंतिम-11 का हिस्सा हुआ करते थे.

Glan Martins, ISL, ATK Mohun Bagan
ग्लैन माटिर्ंस

एटीके मोहान बागान ने आईएसएल और एएफसी कप के लिए एक मजबूत टीम चुनी है. माटिर्ंस, जावी हर्नांडेज के साथ मिलकर टीम को मजबूती देंगे. इनके अलावा टीम के पास प्रणॉय हल्दार, मिशेल रेगिन भी हैं.

इस बार आईएसएल का सातवां संस्करण तीन मैदानों पर बिना दर्शकों के खेला जाएगा.

Glan Martins, ISL, ATK Mohun Bagan
ट्वीट

इससे पहले एटीके-मोहन बागान ने भारतीय डिफेंडर संदेश झिंगन से करार करने की घोषणा की थी. क्लब ने हालांकि अर्जुन पुरस्कार प्राप्त कर चुके 27 साल के फुटबॉलर से हुए करार की राशि का खुलासा नहीं किया.

झिंगन ने क्लब द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "मैं एटीके-मोहन बागान से जुड़कर खुश हूं. मैंने कोच और क्लब के मालिकों के साथ बात की और मैं खुश हूं कि उन्हें लगा कि मैं इस परिवार का हिस्सा हो सकता हूं."

Glan Martins, ISL, ATK Mohun Bagan
इंडियन सुपर लीग

केरला ब्लास्टर्स का यह पूर्व खिलाड़ी यूरोप में विशेषकर पुर्तगाल में खेलना चाहता था लेकिन कोरोना वायरस महामारी ने उनकी योजनाओं को बदलने पर मजबूर कर दिया. अब वह क्लब से जुड़ गये और एएफसी कप 2021 में हिस्सा लेंगे.

नई दिल्ली: मिडफील्डर ग्लैन माटिर्ंस ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2020-21 सीजन से पहले एटीके मोहान बागान एफसी के साथ करार किया है. 26 साल के इस खिलाड़ी ने 2019-20 आई-लीग सीजन में चर्चिल ब्रदर्स के लिए 14 मैच खेले हैं.

सीजन से पहले ही उन्होंने चर्चिल ब्रदर्स के साथ करार किया था और उन्होंने अपनी प्रतिभा से प्रशंसकों को प्रभावित भी किया. अपने समय में क्लब में वह नियमित तौर पर शुरुआती अंतिम-11 का हिस्सा हुआ करते थे.

Glan Martins, ISL, ATK Mohun Bagan
ग्लैन माटिर्ंस

एटीके मोहान बागान ने आईएसएल और एएफसी कप के लिए एक मजबूत टीम चुनी है. माटिर्ंस, जावी हर्नांडेज के साथ मिलकर टीम को मजबूती देंगे. इनके अलावा टीम के पास प्रणॉय हल्दार, मिशेल रेगिन भी हैं.

इस बार आईएसएल का सातवां संस्करण तीन मैदानों पर बिना दर्शकों के खेला जाएगा.

Glan Martins, ISL, ATK Mohun Bagan
ट्वीट

इससे पहले एटीके-मोहन बागान ने भारतीय डिफेंडर संदेश झिंगन से करार करने की घोषणा की थी. क्लब ने हालांकि अर्जुन पुरस्कार प्राप्त कर चुके 27 साल के फुटबॉलर से हुए करार की राशि का खुलासा नहीं किया.

झिंगन ने क्लब द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "मैं एटीके-मोहन बागान से जुड़कर खुश हूं. मैंने कोच और क्लब के मालिकों के साथ बात की और मैं खुश हूं कि उन्हें लगा कि मैं इस परिवार का हिस्सा हो सकता हूं."

Glan Martins, ISL, ATK Mohun Bagan
इंडियन सुपर लीग

केरला ब्लास्टर्स का यह पूर्व खिलाड़ी यूरोप में विशेषकर पुर्तगाल में खेलना चाहता था लेकिन कोरोना वायरस महामारी ने उनकी योजनाओं को बदलने पर मजबूर कर दिया. अब वह क्लब से जुड़ गये और एएफसी कप 2021 में हिस्सा लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.