वॉस्को (गोवा): जमशेदपुर एफसी के लिए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की संभावना कम हो गई है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जमशेदपुर को अब अपने बचे दोनों लीग चरण के मैच जीतने होंगे और साथ ही उसे ये भी दुआ करनी होगी कि अन्य चार टीमें टॉप-4 की रेस के दौरान अंक गवाएं. हालांकि इसकी संभावना बहुत कम है. कोच ओवेन कॉयले की जमशेदपुर को अब अपना अगला मुकाबला शनिवार को वॉस्को के तिलक मैदान स्टेडियम में लीग के 100वें मैच में मुंबई सिटी एफसी के साथ खेलना है, जहां टीम जीत से कम कुछ भी नहीं चाहेगी.
-
Putting in a shift ahead of #JFCMCFC 👊#AamchiCity 🔵 pic.twitter.com/R6uKRauzYQ
— Mumbai City FC (@MumbaiCityFC) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Putting in a shift ahead of #JFCMCFC 👊#AamchiCity 🔵 pic.twitter.com/R6uKRauzYQ
— Mumbai City FC (@MumbaiCityFC) February 18, 2021Putting in a shift ahead of #JFCMCFC 👊#AamchiCity 🔵 pic.twitter.com/R6uKRauzYQ
— Mumbai City FC (@MumbaiCityFC) February 18, 2021
गोल ही टीम को मैच जिताता है, लेकिन जमशेदपुर एफसी ऐसा करने में विफल रही है. पूरे लीग के दौरान उनकी अटैकिंग में अनिरंतरता देखने को मिली है. जमशेदपुर ने पिछले छह मैचों में केवल तीन ही गोल किए हैं.
ISL - 7 : ATKMB ने 3-1 की जीत के साथ मनाया कोलकाता डर्बी के 100वें साल का जश्न
कॉयले ने जोर देकर कहा है कि टीम के लिए उम्मीद के अनुरूप परिणाम हासिल करने का प्रयास करना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, "हम गोल करने के लिए विभिन्न खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रह सकते. हमें गोल करने के लिए विभिन्न एरिया की जरूरत है और हमें इस पर काम जारी रखने की जरूरत है."
टॉप-4 में पहुंचने की किसी भी संभावना को बरकरार रखने के लिए जमशेदपुर को अब अपने अंतिम दोनों मैचों में अधिक से अधिक अंक लेने की जरूरत है और इसकी शुरूआत उसे मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच से करनी होगी.
कॉयले ने कहा, "हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम मजबूती के साथ सीजन को फिनिश करें. 27 अंक तक पहुंचने के लिए हमें छह अंक लेने होंगे. बाकी तीन टीमें भी टॉप-4 में पहुंचने के लिए 27 अंकों के लिए लड़ रही है. हमारे पास उस अंक तक पहुंचने के लिए मौके हैं. हमें अभी बेंगलुरू एफसी से भी खेलना है, जो कि हमसे आगे है. इन मैचों में हमें पूरे अंक लेने होंगे."
दूसरी तरफ, 34 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज मुंबई इस मैच को जीतकर फिर से टॉप पर पहुंचना चाहेगी. एटीके मोहन बागान अभी 36 अंकों के साथ टॉप पर है.
मुंबई सिटी एफसी के कोच सर्जियो लोबेरा की टीम को पिछले मैच में बेंगलुरू से हार मिली थी. टीम पिछले पांच मैचों में से केवल एक ही जीत पाई है. लोबेरा का कहना है कि उनकी टीम को कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है.
-
It was a nail-biting fixture when the two teams went head-to-head last time.
— Jamshedpur FC (@JamshedpurFC) February 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Drop a 🔥 to show us how pumped you are to see the squad go up against the Islanders once again.#JFCMCFC #JamKeKhelo pic.twitter.com/egPboNodEV
">It was a nail-biting fixture when the two teams went head-to-head last time.
— Jamshedpur FC (@JamshedpurFC) February 19, 2021
Drop a 🔥 to show us how pumped you are to see the squad go up against the Islanders once again.#JFCMCFC #JamKeKhelo pic.twitter.com/egPboNodEVIt was a nail-biting fixture when the two teams went head-to-head last time.
— Jamshedpur FC (@JamshedpurFC) February 19, 2021
Drop a 🔥 to show us how pumped you are to see the squad go up against the Islanders once again.#JFCMCFC #JamKeKhelo pic.twitter.com/egPboNodEV
'मैं मेसी को मनाने की हर संभव कोशिश करूंगा'
लोबेरा ने कहा, "मुझे लगता है कि हमें मैच के कुछ क्षेत्रों में हमेशा सुधार जारी रखना चाहिए. हमारे पास गोल करने के कई मौके थे. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम जानते हैं कि हम सुधार कर सकते हैं. हमें अब आगे आने वाले मैचों पर ध्यान देने की जरूरत है. अगर आपको मैच जीतना है तो आपको एक टीम के रूप में खेलना होगा."