मुंबई: फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (FSDL) ने सोमवार को इंडियन सुपर लीग (ISL) के 2021/22 सीजन के पहले 11 राउंड के लिए कार्यक्रम की घोषणा की, जो 19 नवंबर से शुरू होने जा रहा है.
आईएसएल ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा, "चार महीने के लिए पावर-पैक लाइव भारतीय फुटबॉल एक्शन वापस आ गया है, सीजन एक बार फिर से गोवा के तीन प्रतिष्ठित स्टेडियमों में खेला जाएगा जिसमें 115 गेम खेले जाएंगे. यह टूर्नामेंट 19 नवंबर से शुरु हो रही है और इसका पहला चरण 9 जनवरी 2022 तक चलेगा."
ये भी पढ़ें- PCB बॉस रमीज राजा ने टी-20 वर्ल्ड कप में Ind vs Pak सीरीज को लेकर दिया बड़ा बयान
इस सीजन की लीग मैच शनिवार के डबल हेडर के लिए रात 9:30 बजे से शुरू होगी. बाकी दिन मैच को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
आगे बयान में कहा गया, "पिछले सीजन के फाइनलिस्ट एटीके मोहन बागान और केरला ब्लास्टर्स एफसी के मैच से अभियान की शुरुआत होगी, जबकि एससी ईस्ट बंगाल 21 नवंबर को प्रतियोगिता का पहला मैच जमशेदपुर एफसी के साथ खेलेगा."
टाइटल-होल्डर मुंबई सिटी एफसी लीग 22 नवंबर को एफसी गोवा से भिड़ेगा.
आईएसएल 2020/21 के शेष कार्यक्रम की घोषणा दिसंबर 2021 में की जाएगी.