नई दिल्ली: आईएसएल के आयोजक फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने शनिवार को एक बयान में बताया कि मौजूदा सातवें सीजन में दूसरे चरण का पहला लीग मुकाबला 12 जनवरी को नॉर्थईस्ट युनाइटेड और बेंगलुरु एफसी के बीच खेला जाएगा.
-
🚨 CONFIRMED 🚨
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Remaining fixtures of #HeroISL 2020-21 are LIVE!
Visit 👉 https://t.co/AefDpevnOm for the full list 📝#LetsFootball pic.twitter.com/07TJedZOYK
">🚨 CONFIRMED 🚨
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 2, 2021
Remaining fixtures of #HeroISL 2020-21 are LIVE!
Visit 👉 https://t.co/AefDpevnOm for the full list 📝#LetsFootball pic.twitter.com/07TJedZOYK🚨 CONFIRMED 🚨
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 2, 2021
Remaining fixtures of #HeroISL 2020-21 are LIVE!
Visit 👉 https://t.co/AefDpevnOm for the full list 📝#LetsFootball pic.twitter.com/07TJedZOYK
दूसरे चरण का अंतिम लीग मुकाबला 28 फरवरी को मुम्बई सिटी और एटीके मोहन बागान के बीच खेला जाएगा. आईएसएल के आयोजक एफएसडीएल ने कहा कि सातवें सीजन के प्लेआफ और फाइनल मुकाबले के लिए आयोजन स्थल की घोषणा बाद में की जाएगी. एफएसडीएल ने इससे पहले सीजन के पहले हाफ के मैचों का कार्यक्रम जारी किया था.
आईएसएल का 2020-21 सीजन अब तक का सबसे बड़ा सीजन है क्योंकि इस बार ईस्ट बंगाल के रूप में एक और टीम इससे जुड़ी है और लीग में भाग लेने वाली टीमों की संख्या 10 से बढ़कर 11 हो गई है. इस सीजन में मैचों की संख्या भी 115 हो गई, जबकि पिछले सीजन में 95 मैच खेले गए थे.
ये भी पढ़ें- एससी ईस्ट बंगाल ने राजू गायकवाड़ और अंकित मुखर्जी से करार किया
पिछले साल 20 नवंबर को शुरू हुई लीग के सातवें सीजन में सभी मैच गोवा के तीन स्टेडियमों-मडगांव के फातोर्दा में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, वास्को डि गामा में तिलक मैदान स्टेडियम और बैम्बोलम में जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में बिना दर्शकों के ही खेले जा रहे हैं. पूरा टूर्नामेंट बायोसिक्योर बबल में हो रहा है.