कोलकाता: भारत और ताजिकिस्तान की फुटबॉल टीमों के बीच 31 मार्च को ताजिकिस्तान में होने वाला दोस्ताना मुकाबला दुनिया भर में कोरानावायरस के बढ़ते खतरे के कारण रद्द हो सकता है.
भारत को भुवनेश्वर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफायर ग्रुप-ई मुकाबले में कतर से भिड़ना है. ये मैच 26 मार्च को खेला जाना है. इस मैच के आयोजन को लेकर भी संशय के बादल मंडराने लगे हैं.
हालांकि एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा है कि इस सम्बंध में एएफसी या फिर फीफा की ओर से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है.
कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर में अब तक लगभग 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
इसके बढ़ते खतरे के कारण कई खेल आयोजन रद्द कर दिए गए हैं. इसे लेकर ओलंपिक के आयोजन पर भी सवालिया निशन लग गए हैं, जिसका आयोजन इस साल जुलाई-अगस्त में जापान की राजधानी टोक्यो में होना है.
इससे पहले, इसी वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत की यू-16 फुटबॉल टीम का ताजिकिस्तान दौरा रद्द कर दिया गया. भारतीय अंडर-16 (सैफ चैम्पियनशिप की विजेता अंडर-15) टीम को एएफसी अंडर-16 की उपविजेता तजाकिस्तान के खिलाफ दो दोस्ताना मुकाबले खेलने के लिए पांच मार्च को दिल्ली से रवाना होना था.