ETV Bharat / sports

दिग्गज फुटबॉलर काहिल ने कहा, भारत को कोहली की तरह फुटबॉल में सुपरस्टार तैयार करने की जरूरत - India need to create superstars like Kohli in football

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज फुटबॉलर टिम काहिल का मानना है कि भारत को फुटबॉल में विराट कोहली की तरह सुपर स्टार तैयार करने की जरूरत है.

Australian soccer legend Tim Cahill
Australian soccer legend Tim Cahill
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 10:09 PM IST

मुंबई : कतर में 2022 विश्व कप के आयोजन से जुड़ी 'सुप्रीम कमिटी फोर डिलीवरी एंड लीगेसी' के दूत 41 साल के काहिल चौथे आयोजन स्थल अल-रेयान स्टेडियम के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर बोल रहे थे.

2022 FIFA World Cup
2022 फीफा विश्व कप

काहिल ने कहा, ''आप इस तरह देखिए कि क्रिकेट काफी हद तक पूरे देश को प्रेरित करता है, ऑस्ट्रेलिया के काफी क्रिकेटर यहां (भारत में) खेलते हैं. विराट कोहली और उनके साथी सुपर स्टार हैं और अब इंडियन सुपर लीग, टीमों के साथ, खेल के साथ, राष्ट्रीय टीम के साथ फुटबॉल में सुपर स्टार तैयार करने की कोशिश करें क्योंकि भारत में इसके लिए काफी जुनून है.''

Virat Kohli
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के लिए 50 गोल के साथ देश के लिए सर्वाधिक गोल करने वाली खिलाड़ी काहिल ने आगामी फीफा विश्व कप के संदर्भ में कहा, ''दुनिया के इस हिस्से में विश्व कप के आयोजन के कारण भारत के लिए सबसे शानदार चीज यह है कि यह उसके कितने करीब है, धरती पर होने वाला सबसे बड़े शो उनके कितने करीब है, सचमुच में उनकी दहलीज पर, वे इसे सिर्फ टीवी पर नहीं देख सकते बल्कि विमान से एक घंटे में कतर पहुंच सकते हैं.''

मुंबई : कतर में 2022 विश्व कप के आयोजन से जुड़ी 'सुप्रीम कमिटी फोर डिलीवरी एंड लीगेसी' के दूत 41 साल के काहिल चौथे आयोजन स्थल अल-रेयान स्टेडियम के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर बोल रहे थे.

2022 FIFA World Cup
2022 फीफा विश्व कप

काहिल ने कहा, ''आप इस तरह देखिए कि क्रिकेट काफी हद तक पूरे देश को प्रेरित करता है, ऑस्ट्रेलिया के काफी क्रिकेटर यहां (भारत में) खेलते हैं. विराट कोहली और उनके साथी सुपर स्टार हैं और अब इंडियन सुपर लीग, टीमों के साथ, खेल के साथ, राष्ट्रीय टीम के साथ फुटबॉल में सुपर स्टार तैयार करने की कोशिश करें क्योंकि भारत में इसके लिए काफी जुनून है.''

Virat Kohli
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के लिए 50 गोल के साथ देश के लिए सर्वाधिक गोल करने वाली खिलाड़ी काहिल ने आगामी फीफा विश्व कप के संदर्भ में कहा, ''दुनिया के इस हिस्से में विश्व कप के आयोजन के कारण भारत के लिए सबसे शानदार चीज यह है कि यह उसके कितने करीब है, धरती पर होने वाला सबसे बड़े शो उनके कितने करीब है, सचमुच में उनकी दहलीज पर, वे इसे सिर्फ टीवी पर नहीं देख सकते बल्कि विमान से एक घंटे में कतर पहुंच सकते हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.