ETV Bharat / sports

भारतीय डिफेंडर आदिल खान को चुना गया हैदराबाद एफसी का कप्तान

author img

By

Published : Nov 23, 2020, 7:59 PM IST

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर आदिल खान को सोमवार को मौजूदा इंडियन सुपर लीग के लिए हैदराबाद एफसी का कप्तान चुना गया.

India defender Adil Khan, ISL
India defender Adil Khan

बेम्बोलिम (गोवा) : बत्तीस साल के फुटबॉलर आदिल खान डिफेंडर और मिडफील्डर के तौर पर खेलते हैं. उन्होंने 2012 में भारत के लिए पदार्पण करने के बाद 10 मैच खेले हैं.

हैदराबाद एफसी के कोच मानालो मारक्वेज ने पूर्व भारतीय गोलकीपर सुब्रत पॉल, स्पेनिश स्ट्राइकर एरिडाने संताना और ब्राजील के जोआओ विक्टर के नाम की अपने अन्य कप्तान के तौर पर घोषणा की जो खान की अनुपस्थिति में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे.

हैदराबाद एफसी की विज्ञप्ति के अनुसार, ''आदिल के साथ एरिडाने संताना, सुब्रत पॉल और जोआओ विक्टर कप्तानी ग्रुप में शामिल हैं जिनकी क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे कप्तान के तौर पर घोषणा की गई है.''

इससे पहले 32 वर्षीय डिफेंडर ने एआईएफएफ टीवी से कहा था, ''भारतीय फुटबॉल अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है और सही राह पर है. मैं बस चाहता हूं कि यह जिस तरह से आगे बढ़ रहा है, वह बरकरार रहे.'' उन्होंने कोविड-19 महामारी के बावजूद देश में फुटबॉल गतिविधियां शुरू करने के लिए संबंधित संस्थाओं की प्रशंसा भी की. आदिल ने कहा, ''यह शानदार है और सात महीने से भी अधिक समय तक फुटबॉल से दूर रहने के बाद हम अब फिर से मैदान पर हैं.

बेम्बोलिम (गोवा) : बत्तीस साल के फुटबॉलर आदिल खान डिफेंडर और मिडफील्डर के तौर पर खेलते हैं. उन्होंने 2012 में भारत के लिए पदार्पण करने के बाद 10 मैच खेले हैं.

हैदराबाद एफसी के कोच मानालो मारक्वेज ने पूर्व भारतीय गोलकीपर सुब्रत पॉल, स्पेनिश स्ट्राइकर एरिडाने संताना और ब्राजील के जोआओ विक्टर के नाम की अपने अन्य कप्तान के तौर पर घोषणा की जो खान की अनुपस्थिति में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे.

हैदराबाद एफसी की विज्ञप्ति के अनुसार, ''आदिल के साथ एरिडाने संताना, सुब्रत पॉल और जोआओ विक्टर कप्तानी ग्रुप में शामिल हैं जिनकी क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे कप्तान के तौर पर घोषणा की गई है.''

इससे पहले 32 वर्षीय डिफेंडर ने एआईएफएफ टीवी से कहा था, ''भारतीय फुटबॉल अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है और सही राह पर है. मैं बस चाहता हूं कि यह जिस तरह से आगे बढ़ रहा है, वह बरकरार रहे.'' उन्होंने कोविड-19 महामारी के बावजूद देश में फुटबॉल गतिविधियां शुरू करने के लिए संबंधित संस्थाओं की प्रशंसा भी की. आदिल ने कहा, ''यह शानदार है और सात महीने से भी अधिक समय तक फुटबॉल से दूर रहने के बाद हम अब फिर से मैदान पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.