नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाने में तैनात आरक्षी सिपाही अंकुर राठी ने पारिवारिक समस्याओं से परेशान होकर सरकारी रिवाल्वर से देर रात खुद को गोली मार ली. इसके बाद पूरे थाने में अफरा तफरी मच गई. थाना प्रभारी और सहकर्मियों के द्वारा घायल अवस्था में सिपाही को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं वहीं परिजनों को भी मामले को सूचित कर दिया गया है.
पारिवारिक समस्याओं के चलते सिपाही ने खुद को मारी गोली
दरअसल, भागदौड़ भरी जिंदगी में पारिवारिक समस्याओं के चलते इंसान में सहनशक्ति लगातार कम होती जा रही है. जिसका ताजा उदाहरण ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाने पर देखने को मिला. जहां थाना मोबाइल गाड़ी पर तैनात आरक्षी अंकुर राठी ने पारिवारिक समस्याओं से परेशान होकर थाने की गाड़ी में ही अपने ही सरकारी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. घायल अवस्था में उसे नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने दी मामले का जानकारी
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि सिपाही अंकुर राठी मुज्जफरनगर का रहने वाला था और वर्तमान में रबूपुरा थाने में तैनात था. वहां पर उसने देर रात अपने सरकारी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. थाना प्रभारी सहित सहकर्मी पुलिसकर्मियों ने तत्काल उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गई. सिपाही को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया गया लेकिन देर रात इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें : IP यूनिवर्सिटी की हॉस्टल बिल्डिंग से कूदकर MBA स्टूडेंट ने दी जान
शव को पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सिपाही की मौत के बाद उसके शव को पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है जो मौके पर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें : सुसाइड से बचने के तरीके बताए साइकोलॉजिस्ट ने, इन कारणों से लोग करते हैं खुदकुशी