ETV Bharat / sports

माराडोना के खिलाफ खेलना डरावना था : स्टीमाक - इगोर स्टीमाक

इगोर स्टीमाक ने कहा, "डिएगो माराडोना - फुटबॉल के राजा, लेजेंड. कोई कैसे उन्हें एक शब्द या एक विशेषण में बयां कर सकता है? मैंने कई साल तक अपने देश का प्रतिनिधित्व किया, कई क्लबों के लिए खेला, मैं अभी भी इस महान खिलाड़ी की छाया से अभिभूत हूं."

डिएगो माराडोना
डिएगो माराडोना
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 5:12 PM IST

स्पिलिट (क्रोएशिया) : भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक ने डिएगो माराडोना को याद करते हुए अपनी श्रद्धंजलि दी है. स्टीमाक ने कहा है कि माराडोना फुटबॉल के राजा थे. अपने बेहतरीन खेल से दुनिया को दीवाना बनाने वाले माराडोना का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

यह भी पढ़ें- गिलक्रिस्ट ने सिराज की जगह सैनी के पिता के लिए जताया शोक, गलती के लिए Twitter पर मांगी माफी

स्टीमाक ने कहा, "डिएगो माराडोना - फुटबॉल के राजा, लेजेंड. कोई कैसे उन्हें एक शब्द या एक विशेषण में बयां कर सकता है? मैंने कई साल तक अपने देश का प्रतिनिधित्व किया, कई क्लबों के लिए खेला, मैं अभी भी इस महान खिलाड़ी की छाया से अभिभूत हूं."

इगोर स्टीमाक
इगोर स्टीमाक

स्टीमाग दो बार माराडोना के खिलाफ खेले हैं. फीफा विश्व कप 1994 से पहले अर्जेटीना और क्रोएशिया के बीच में एक दोस्ताना मैच में स्टीमाक ने माराडोना का सामना किया था.

क्रोएशिया के पूर्व डिफेंडर ने कहा, "उनका संतुलन और तेजी ऐसी थी जिससे हर डिफेंडर डरता था. जब वह दौड़ रहे हों तो उन्हें रोकना काफी मुश्किल था. उनका बिना देखे पास देना डरावना था. हमने जाग्रेब में एक दोस्ताना मैच खेला था. इसके बाद उन्हें 1994 फीफा विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका जाना था. उनके गैब्रिएल बातिस्तुता और क्लाउडियो कानिगिया के दिए गए लंबे पास एक दम सटीक रहते थे."

उन्होंने कहा, "वह मैदान पर हर जगह थे. कई बार वह राइट फ्लैंक से डिफेंडर को पीछे छोड़ देते थे. अगली बार वह आपको फॉरवर्ड के साथ वन टू वन खेलते हुए दिख जाते थे. उनके सामने टिकना बहुत बड़ा काम था. एक सेंट्रल डिफेंडर के तौर पर, मेरे लिए यह असल परीक्षा थी. अच्छी बात थी कि हम उस दिन 38,000 दर्शकों के सामने प्रभाव छोड़ सके, लेकिन माराडोना का उस रात प्रदर्शन शानदार था."

डिएगो माराडोना
डिएगो माराडोना

इससे पहले दोनों ने 1992-94 में स्पेनिश लीग में एक दूसरे का सामना किया था.

यह भी पढ़ें- भीगी पलकों से फैंस ने दी अपने महानायक डिएगो माराडोना को अंतिम विदाई

भारतीय कोच ने कहा, "1992-93 स्पेनिश लीग में. मेरे पास उनके खिलाफ खेलने का एक और मौका था. उस समय वह सेविला के लिए खेल रहे थे. माराडोना का दिल साफ था. वह अपने आप को जाहिर करने के लिए दूसरी बार नहीं सोचते थे. वह नहीं सोचते थे कि लोग उनके बारे में क्या कहेंगे. वह अपनी शर्तो पर जिंदगी जीते थे."

स्पिलिट (क्रोएशिया) : भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक ने डिएगो माराडोना को याद करते हुए अपनी श्रद्धंजलि दी है. स्टीमाक ने कहा है कि माराडोना फुटबॉल के राजा थे. अपने बेहतरीन खेल से दुनिया को दीवाना बनाने वाले माराडोना का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

यह भी पढ़ें- गिलक्रिस्ट ने सिराज की जगह सैनी के पिता के लिए जताया शोक, गलती के लिए Twitter पर मांगी माफी

स्टीमाक ने कहा, "डिएगो माराडोना - फुटबॉल के राजा, लेजेंड. कोई कैसे उन्हें एक शब्द या एक विशेषण में बयां कर सकता है? मैंने कई साल तक अपने देश का प्रतिनिधित्व किया, कई क्लबों के लिए खेला, मैं अभी भी इस महान खिलाड़ी की छाया से अभिभूत हूं."

इगोर स्टीमाक
इगोर स्टीमाक

स्टीमाग दो बार माराडोना के खिलाफ खेले हैं. फीफा विश्व कप 1994 से पहले अर्जेटीना और क्रोएशिया के बीच में एक दोस्ताना मैच में स्टीमाक ने माराडोना का सामना किया था.

क्रोएशिया के पूर्व डिफेंडर ने कहा, "उनका संतुलन और तेजी ऐसी थी जिससे हर डिफेंडर डरता था. जब वह दौड़ रहे हों तो उन्हें रोकना काफी मुश्किल था. उनका बिना देखे पास देना डरावना था. हमने जाग्रेब में एक दोस्ताना मैच खेला था. इसके बाद उन्हें 1994 फीफा विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका जाना था. उनके गैब्रिएल बातिस्तुता और क्लाउडियो कानिगिया के दिए गए लंबे पास एक दम सटीक रहते थे."

उन्होंने कहा, "वह मैदान पर हर जगह थे. कई बार वह राइट फ्लैंक से डिफेंडर को पीछे छोड़ देते थे. अगली बार वह आपको फॉरवर्ड के साथ वन टू वन खेलते हुए दिख जाते थे. उनके सामने टिकना बहुत बड़ा काम था. एक सेंट्रल डिफेंडर के तौर पर, मेरे लिए यह असल परीक्षा थी. अच्छी बात थी कि हम उस दिन 38,000 दर्शकों के सामने प्रभाव छोड़ सके, लेकिन माराडोना का उस रात प्रदर्शन शानदार था."

डिएगो माराडोना
डिएगो माराडोना

इससे पहले दोनों ने 1992-94 में स्पेनिश लीग में एक दूसरे का सामना किया था.

यह भी पढ़ें- भीगी पलकों से फैंस ने दी अपने महानायक डिएगो माराडोना को अंतिम विदाई

भारतीय कोच ने कहा, "1992-93 स्पेनिश लीग में. मेरे पास उनके खिलाफ खेलने का एक और मौका था. उस समय वह सेविला के लिए खेल रहे थे. माराडोना का दिल साफ था. वह अपने आप को जाहिर करने के लिए दूसरी बार नहीं सोचते थे. वह नहीं सोचते थे कि लोग उनके बारे में क्या कहेंगे. वह अपनी शर्तो पर जिंदगी जीते थे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.