बार्सिलोना: स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेफ मारिया ने सभी से अनुरोध किया है कि वे लियोनेल मेसी के ट्रांसफर मामले से आगे बढ़ें.
मेसी ने पिछले महीने क्लब को छोड़ने की कोशिश की थी. जोसेफ ने साथ ही कहा कि उन्हें हटाने के लिए लाए गए विश्वास प्रस्ताव के बावजूद पद छोड़ने की उनकी कोई योजना नहीं है.
जोसेफ ने कहा, "एक अध्यक्ष के रूप में मैं मेसी के साथ किसी भी तरह के मतभेद में नहीं पड़ूंगा. मेसी हमारे कप्तान हैं. मामला अब खत्म हो गया है."
उन्होंने कहा, "मैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को जाने की अनुमति नहीं दे सकता. टीम को उनकी जरूरत है, वो सफलता की गारंटी देते है. घर में ही चीजों पर चर्चा करनी होगी. आपको टीम और खिलाड़ियों का समर्थन करना होगा."
जोसेफ और उनके बोर्ड को मतदान का सामना करने की याचिका पर क्लब के 20,000 से अधिक सदस्यों ने हस्ताक्षर किए हैं. जोसेफ ने स्थानीय चैनल से कहा, ''कोई भी अपने पद से इस्तीफा नहीं दे रहा है."
अपने इस्तीफे को लेकर उन्होंने कहा, "अभी कोई भी इस्तीफे के बारे में नहीं सोच रहा है. क्लब रूकने वाला नहीं है. मुझे लगता है कि करार की संख्या को देखकर हैरान था, लेकिन हम क्लब के नियम का सम्मान करते हैं."
नेतृत्व में बदलाव की मांग की यचिका पर गुरुवार को क्लब के 20,687 सदस्यों ने हस्ताक्षर किए. ये संख्या कुल सदस्यों के 15 प्रतिशत से अधिक है जो किसी मामले पर मतदान के लिए जरूरी है. बड़ी संख्या में सदस्यों के हस्ताक्षर के बाद स्थानीय मीडिया में कयास लगाए जा रहे थे कि बारटोम्यू इस्तीफा दे सकते हैं.
पिछले महीने चैम्पियंस लीग में बायर्न म्यूनिख से मिली करारी शिकस्त (8-2) और फिर दिग्गज लियोनेल मेस्सी के क्लब छोड़ने के इरादे के बाद से बोर्ड में बदलाव की मांग उठ रही है. सभी हस्ताक्षरों की वैधता जांच के बाद मतदान कराए जाने की संभावना है.