ETV Bharat / sports

FIFA ने पंजाब एफसी से खिलाड़ियों के ट्रांसफर का प्रतिबंध हटाया - FIFA

पंजाब एफसी से जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक, 'फीफा ने 13 जुलाई को क्लब को भेजे पत्र के माध्यम से बताया कि पंजाब एफसी से खिलाड़ियों के हस्तांतरण पर से प्रतिबंध को हटा दिया गया है.'

Punjab Fc
Punjab Fc
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 1:45 PM IST

चंडीगढ़: पूर्व आई-लीग चैम्पियन पंजाब एफसी पर नॉर्थ मेसेडोनिया के फुटबॉलर ह्रिस्टिजन डेनकोवस्कि को बकाया का भुगतान नहीं करने पर फीफा के द्वारा लगाए गए खिलाड़ियों हस्तांतरण (तीन विंडो ट्रांसफर) के प्रतिबंध को हटा दिया गया.

पहले मिनर्वा एफसी के नाम से पहचानी जानी वाली इस क्लब से जारी बयान में शुक्रवार को बताया गया कि इस खेल की वैश्विक निकाय फीफा ने प्रतिबंधों को हटा दिया.

क्लब डेनकोवस्कि के बकाए को पूरा करने में नाकाम रहने पर बाद फीफा के विवाद समाधान चैंबर (डीआरसी) ने यह प्रतिबंध लगाया था.

पंजाब एफसी
पंजाब एफसी लोगो

क्लब से जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक, "फीफा ने 13 जुलाई को क्लब को भेजे पत्र के माध्यम से बताया कि पंजाब एफसी से खिलाड़ियों के हस्तांतरण पर से प्रतिबंध को हटा दिया गया है."

क्लब के प्रवक्ता ने कहा, "राउंडग्लास स्पोर्ट्स और पंजाब एफसी इस मामले में फीफा के छूट मिलने से खुश हैं. हम खिलाड़ियों का सर्वोच्च सम्मान करते है और विलंब से भुगतान करना देश में फुटबॉल को बढ़ावा देने के खिलाफ है."

चंडीगढ़: पूर्व आई-लीग चैम्पियन पंजाब एफसी पर नॉर्थ मेसेडोनिया के फुटबॉलर ह्रिस्टिजन डेनकोवस्कि को बकाया का भुगतान नहीं करने पर फीफा के द्वारा लगाए गए खिलाड़ियों हस्तांतरण (तीन विंडो ट्रांसफर) के प्रतिबंध को हटा दिया गया.

पहले मिनर्वा एफसी के नाम से पहचानी जानी वाली इस क्लब से जारी बयान में शुक्रवार को बताया गया कि इस खेल की वैश्विक निकाय फीफा ने प्रतिबंधों को हटा दिया.

क्लब डेनकोवस्कि के बकाए को पूरा करने में नाकाम रहने पर बाद फीफा के विवाद समाधान चैंबर (डीआरसी) ने यह प्रतिबंध लगाया था.

पंजाब एफसी
पंजाब एफसी लोगो

क्लब से जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक, "फीफा ने 13 जुलाई को क्लब को भेजे पत्र के माध्यम से बताया कि पंजाब एफसी से खिलाड़ियों के हस्तांतरण पर से प्रतिबंध को हटा दिया गया है."

क्लब के प्रवक्ता ने कहा, "राउंडग्लास स्पोर्ट्स और पंजाब एफसी इस मामले में फीफा के छूट मिलने से खुश हैं. हम खिलाड़ियों का सर्वोच्च सम्मान करते है और विलंब से भुगतान करना देश में फुटबॉल को बढ़ावा देने के खिलाफ है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.