मंबई: फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) तथा रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा है कि उनका सपना है कि उनके जीवनकाल में भारत फीफा विश्व कप में खेले.
मैनचेस्टर सिटी सहित दुनिया की अग्रणी फुटबॉल क्लबों की संचालक सिटी फुटबॉल ग्रुप (सीएफजी) ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब-मुंबई सिटी एफसी में 65 फीसदी साझेदारी हासिल करने के लिए गुरुवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किया.
अंबानी ने इस करार के बाद संवाददाताओं से कहा,"मुझे उम्मीद है कि हम एक दिन ऐसा देखन सकते हैं. यही हमारा सपना है. उम्मीद हैं कि भारतीय फुटबॉल कम से कम मेरे रहते फीफा विश्व कप में वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना सकता है. हम इस चीज पर ध्यान दे रहे हैं कि सभी टीमें जमीनी स्तर पर इस खेल में अपना योगदान दें. हमारे पास संदेश झिंगन जैसी कई सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं."
सीएफजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फेरान सोरियानो ने नीता अंबानी के विचारों का समर्थन करते हुए कहा,"ये हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. हम जल्द ही बच्चों से इसकी शुरूआत करना चाहते हैं."
अंबानी ने कहा,"भारत में ये पहली बार है जब किसी यूरोपीय क्लब भारतीय क्लब में हिस्सेदारी खरीदा है. सिटी फुटबॉल ग्रुप मैनचेस्टर सिटी एफसी टीम का मालिक हैं, जो प्रीमियर लीग के चैंपियन हैं. उनके पास न्यूयॉर्क सिटी एफसी और मेलबर्न सिटी एफसी जैसे अन्य प्रमुख क्लब भी हैं. भारतीय फुटबॉल के लिए ये एक बहुत बड़ा दिन है."
उन्होंने कहा,"मुझे पूरा विश्वास है कि मुंबई सिटी एफसी और भारतीय फुटबॉल इस ऐतिहासिक साझेदारी से काफी लाभान्वित होंगे."
सिटी फुटबॉल ग्रुप को इंग्लिश प्रीमियर लीग चैंपियंस-मैनचेस्टर सिटी के स्वामित्व के लिए जाना जाता है.
इस ग्रुप के पास अन्य फुटबॉल क्लबों में यूएस की न्यूयॉर्क सिटी, ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न सिटी एफसी, जापान की योकोहामा एफ मैरिनो, उरुग्वे की क्लब एटलेटिको टॉर्क, स्पेन की गिरोना एफसी और चीन की सिचुआन जिउनिउ एफसी शामिल हैं.