ETV Bharat / sports

रोनाल्डो ने हैट्रिक लगाकर पेले के रिकॉर्ड को तोड़ा, पेले ने दी बधाई - ब्राजील के फुटबॉल दिग्गज पेले

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही में पेले के गोल के रिकॉर्ड (767) को पीछे छोड़ दिया था जिसके बाद ब्राजील के फुटबॉल दिग्गज ने कहा कि वो युवेंटस स्टार की बहुत प्रशंसा करते हैं और इस मौके पर उसे गले नहीं लगाने का उन्हें अफसोस हो रहा है.

Pele as Ronaldo breaks his record
Pele as Ronaldo breaks his record
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 5:45 PM IST

Updated : Mar 15, 2021, 6:01 PM IST

नई दिल्ली: पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो ने युवेंटस के लिए हैट्रिक गोल करके कैगलियारी के खिलाफ सीरी ए में टीम को 3-1 से जीत दिलाई. 36 साल के रोनाल्डो के सभी प्रतियोगितओं को मिलाकर कुल 770 गोल हो चुके हैं और उन्होंने पेले के 767 के विवादित रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. वहीं रोनाल्डो ने पेले के इस साल की शुरुआत में 757 की आधिकारिक गोलों की संख्या को भी हासिल किया था.

पेले ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''हर कोई अपना रास्ता खुद बनाता है और तुम्हारा सफर कितना अच्छा जा रहा है. मैं आपकी बहुत प्रशंसा करता हूं, मैं आपको खेलते हुए देखना पसंद करता हूं और ये बात किसी से छिपी नहीं है . आधिकारिक मैचों में मेरे रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए बधाई. मेरा एकमात्र अफसोस ये हैं कि मैं आज आपको गले लगाकर बधाई नहीं दे पा रहा हूं. मैं इस तस्वीर को आपके सम्मान में शेयर कर रहा हूं, जो एक दोस्ती का प्रतीक है."

पेले के रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि 757 आधिकारिक गोल को पार करने के बाद उन्होंने रिकॉर्ड को स्वीकार क्यों नहीं किया.

ये भी पढ़ें- OPEN 13: मेदवेदेव ने होर्बर्ट को हरा कर जीता करियर का 10वां खिताब, बने विश्व के नंबर-2 खिलाड़ी

रोनाल्डो ने लिखा, ''पिछले कुछ सप्ताह समाचार और आंकड़े से भरे हुए थे, जिसमें दिखाया जा रहा था कि मैं पेले के 757 आधिकारिक गोल से आगे निकल गया हूं और मैं दुनिया का टॉप स्कोरर बताया जा रहा था. हालांकि मैं उस पहचान के लिए आभारी हूं, अब मेरे लिए ये समझाने का समय है कि मैंने इस क्षण तक उस रिकॉर्ड को स्वीकार क्यों नहीं किया.

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: मैंने थाईलैंड ओपन में अपनी गलतियों से सीखा है, खुश हूं कि दमदार वापसी कर सकी - पीवी सिंधु

रोनाल्डो ने पेले की प्रशंसा करते हुए कहा कि दुनिया में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो उनके खेल की कहानियां सुनते हुए बड़ा नहीं हुआ होगा. युवेंटस के स्टार खिलाड़ी ने ये भी स्वीकार किया कि उन्होंने बचपन में बड़े होने के दौरान पेले के रिकॉर्ड को हासिल कर पाने का सपना भी नहीं देखा था.''

Last Updated : Mar 15, 2021, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.