हैदराबाद: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन की अंक तालिका में सबसे नीचे विराजमान हैदराबाद एफसी शनिवार को अपनी मेजबानी में एटीके का सामना करेगी. ये मैच जीएमसी बालायोगी स्टेडियम में खेला जाएगा. हैदराबाद एफसी को जीत की सख्त दरकार है. पहली बार लीग में खेल रही हैदराबाद एफसी के खाते में आठ मैचों से सिर्फ चार अंक हैं. फिल ब्राउन की इस टीम का ये अलाम ये है कि बीते पांच मैचों से इसके खाते में सिर्फ एक अंक आया है.
दूसरी ओर, हैदराबाद एफसी के प्रतिद्वंद्वी एटीके के पास अंक ही अंक हैं. दो बार की चैम्पियन इस टीम के खाते में आठ मैचों से 14 अंक हैं और ये 10 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर विराजमान है. शनिवार को उसने अगर हैदराबाद एफसी को हरा दिया तो वो शीर्ष पर पहुंच जाएगी.
हैदराबाद एफसी, जिसे अब तक सिर्फ एक जीत मिली है, को तमाम बाधाओं को पार करते हुए एटीके को हराना होगा. हालांकि उसके लिए ये मुकाबला आसान नहीं होगा क्योंकि कोलकाता में ये टीम एटीके से 5-0 से हार चुकी है.
ब्राउन ने कहा,"अगर हम पहले मैच को देखें को हमारी बेइज्जति हुई थी. एक कोच होने के नाते मैं नहीं चाहूंगा कि फिर ऐसा हो. उस दिन हम खराब खेले थे लेकिन अब आठ या नौ मैचों के बाद हम अलग टीम हैं. हम इस दौरान अलग तरह के सफर से गुजरे हैं."
हैदराबाद एफसी के लिए इस सीजन में डिफेंस खराब पक्ष रहा है. इस टीम ने आठ मैचों में 17 गोल खाए हैं जबकि एटीके का अटैक अब तक सबसे अच्छा है. इस टीम ने 8 मैचों में 16 गोल किए हैं. हैदराबाद एफसी का डिफेंस अगले मैच में रॉय कृष्णा और डेविड विलियम्स जैसे खिलाड़ियों के सामने एक बार फिर मुश्किल में दिखेगा.
अटैक में हैदराबाद एफसी ने सात गोल किए हैं. ये चेन्नइयन एफसी (5) के बाद दूसरा सबसे खराब आंकड़ा है. इस टीम ने घर में तीन गोल किए हैं. अब तक किसी मैच में ये टीम पहले गोल नहीं कर सकी है. ऐसा न कर पाने वाली ये लीग की पहली टीम है.
दूसरी ओर, एटीके के साथ ऐसी कोई समस्या नहीं है. इस टीम के फॉरवर्ड शानदार रहे हैं और अपनी इच्छा के मुताबिक गोल किया है. एटीके को अपने पिछले मैच में एफसी गोवा के खिलाफ 1-2 से हार मिली थी और अब ये टीम जीत की पटरी पर लौटने के लिए बेताब है.
कोच एंटोनियो हाबास ने कहा,"अगले मैच से मिलने वाले तीन अंक काफी अहम होंगे. गोवा के साथ हुआ मैच इतिहास बन चुका है. अगला मैच हमारे लिए बहुत अहम है. हैदराबाद एफसी के पास अच्छे खिलाड़ी और एक अच्छा कोच है. ये टीम इस मैच के लिए नौ दिनों से इंतजार कर रही है. इस लीग में सभी मैच प्रतिस्पर्धी हैं. छोटे फैसले और छोटी गलतियां स्कोरलाइन को बदल सकती हैं."
अब देखने वाली ये है कि क्या अपने घर में खेलते हुए हैदराबाद एफसी की टीम तमाम अटकलों को खारिज करते हुए तीन अंक हासिल कर पाती है या नहीं. घरेलू दर्शकों की हौसला अफजाई के बीच उसके लिए ये काम नामुमकिन नहीं होगा लेकिन इतना तय है कि उसे जीत हासिल करने के लिए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.