बर्लिन: इर्लिग हालांद और जाडोन सांचो द्वारा किए गए दो-दो गोलों की मदद से बोरूसिया डार्टमंड ने आरबी लिपजिग को 4-1 से हराते हुए जर्मन कप खिताब जीत लिया. डार्टमंड के लिए मैच का पहला गोल सांचो ने पांचवें मिनट में किया. हालांद ने 28वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया और फिर पहले हाफ के इंजुरी टाइम में सांचो ने गोल करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया.
डानी ओल्मो ने 71वें मिनट में लिपजिग का खाता खोला लेकिन 87वें मिनट में गोल कर हालांद ने जीत की उसकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
-
Good morning, Pokal winners 😍 pic.twitter.com/vjC3euXL7g
— DFB-POKAL CHAMPIONS 2021 (@BlackYellow) May 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Good morning, Pokal winners 😍 pic.twitter.com/vjC3euXL7g
— DFB-POKAL CHAMPIONS 2021 (@BlackYellow) May 14, 2021Good morning, Pokal winners 😍 pic.twitter.com/vjC3euXL7g
— DFB-POKAL CHAMPIONS 2021 (@BlackYellow) May 14, 2021
डार्टमंड ने पांचवीं बार यह खिताब जीता है. कोच एडिन तेरजिक की देखरेख में खेल रही इस युवा टीम ने 2017 के बाद पहली बार कोई खिताब जीता है, तब से लेकर आज तक यह टीम 10 बार फाइनल में पहुंची थी लेकिन उसके साथ खिताब नहीं लग रहा था.
दूसरी लिपजिग को 2019 की तरह इस साल भी फाइनल में हार मिली. उस साल इस क्लब को म्यूनिक के हाथों हार मिली थी. उसके कोच जूयिलन नागेल्समैन को अब बिना किसी खिताब के म्यूनिक जाना होगा, जहां वह नए सिरे से काम शुरू करेंगे.
मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व डिफेंडर वालेंसिया रिटायर हुए
डार्टमंड के खिलाफ लिपजिग की यह आठवीं हार है.