बोम्बोलिम (गोवा): फॉरवर्ड इस्माइल गोंजाल्वेस द्वारा पेनाल्टी पर दागे गए गोल की मदद से दो बार की पूर्व चैम्पियन चेन्नइयन एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में सोमवार को मुम्बई सिटी एफसी के खिलाफ खेले गए मैच में खुद को हार से बचा लिया. दोनों टीमों के बीच हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन का 71वां मैच 1-1 से ड्रॉ रहा.
-
The Jahouh-Rowllin show is 🔛 in full flow! 👌#CFCMCFC #AamchiCity 🔵 pic.twitter.com/EHmZIDlN1y
— Mumbai City FC (@MumbaiCityFC) January 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The Jahouh-Rowllin show is 🔛 in full flow! 👌#CFCMCFC #AamchiCity 🔵 pic.twitter.com/EHmZIDlN1y
— Mumbai City FC (@MumbaiCityFC) January 25, 2021The Jahouh-Rowllin show is 🔛 in full flow! 👌#CFCMCFC #AamchiCity 🔵 pic.twitter.com/EHmZIDlN1y
— Mumbai City FC (@MumbaiCityFC) January 25, 2021
बाथोर्लोमेव ओग्बेचे ने 21वें मिनट में गोल करके मुम्बई को 1-0 की लीड दिला थी, लेकिन फॉरवर्ड इस्माइल गोंजाल्वेस ने 76वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल दागकर चेन्नइयन को 1-1 की बराबरी दिला दी.
मुम्बई को 13 मैचों में तीसरी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और अब टीम 30 अंकों के साथ मजबूती से टॉप पर कायम है. टीम ने अब तक नौ मैच जीते भी है.
चेन्नइयन को 14 मैचों में सातवीं बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और टीम 16 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. चेन्नइयन के हिस्से अब तक तीन ही जीत आई है.
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये रिकॉर्ड बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बनी इंग्लैंड
बाथोर्लोमेव ओग्बेचे द्वारा 21वें मिनट में किए गए गोल की मदद से मुम्बई सिटी एफसी ने पहले हाफ की समाप्ति 1-0 की लीड के साथ की. यह हाफ पूरी तरह मुम्बई के नाम रहा। उसने कई और मौके बनाए लेकिन वह इनका फायदा नहीं उठा सकी.
मुम्बई ने पांचवें मिनट में ही एक शानदार मौका बनाया था लेकिन रेनियर फर्नांडिस गेंद को नेट में नहीं डाल सके जबकि विग्नेस दक्षिणमूर्ति ने लेफ्ट फ्लैंक से एक बेहतरीन लो क्रास पास दिया था. 10वें मिनट में चेन्नइयन एफसी के इनेस सिपोविक को पीला कार्ड दिया गया.
अगले कुछ मिनट तक मैदान पर काफी गहमागहमी रही और इसी बीच ओग्बेचे ने बिपिन सिंह की मदद से गोल करते हुए मुम्बई को आगे कर दिया. ओग्बेचे ने बिपिन द्वारा पेनाल्टी एरिया में दिए गए पास पर हेडर के जरिए गोल किया. ओग्बेचे का सीजन का यह पांचवां गोल है.
-
A rare mishap from @MumbaiCityFC allowed @ChennaiyinFC to pick up a goal-scoring chance from the penalty spot 👀#ISLMoments #CFCMCFC #HeroISL #LetsFootball https://t.co/GiR2Z0h6Ko pic.twitter.com/8ER00rUyru
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A rare mishap from @MumbaiCityFC allowed @ChennaiyinFC to pick up a goal-scoring chance from the penalty spot 👀#ISLMoments #CFCMCFC #HeroISL #LetsFootball https://t.co/GiR2Z0h6Ko pic.twitter.com/8ER00rUyru
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 25, 2021A rare mishap from @MumbaiCityFC allowed @ChennaiyinFC to pick up a goal-scoring chance from the penalty spot 👀#ISLMoments #CFCMCFC #HeroISL #LetsFootball https://t.co/GiR2Z0h6Ko pic.twitter.com/8ER00rUyru
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 25, 2021
26वें मिनट में हालांकि चेन्नई के पास बराबरी का मौका था लेकिन थोई सिंह द्वारा बनाए गए मूव पर लालियानजुआला चांग्ते गोल नहीं कर सके.
चेन्नई की टीम यहीं नहीं रुकी। उसने 36वें मिनट में भी एक अच्छा हमला किया लेकिन मुम्बई के कद्दावर डिफेंडर मौतोदा फाल ने उसे नकार दिया। 39वें मिनट में जेरी ने लेफ्ट फ्लैंक से अच्छा मूव बनाया था. उन्होंने एक शानदार लोक्रॉस पास बॉक्स में भेजा, जिसे फाल नहीं रोक सके.
दुर्भाग्यवश उस गेंद को अपने कब्जे में लेने और गोल करने के लिए चेन्नई का कोई खिलाड़ी वहां मौजूद नहीं था और पहला हाफ मुम्बई के पक्ष में रहा.
दूसरे हाफ में भी मुम्बई का पलड़ा भारी दिख रहा था क्योंकि सर्जियो लोबेरा की टीम सातवें सीजन में दूसरे हाफ में अब तक केवल दो ही गोल खाई है.
52वें मिनट में जैरी के चूकने के बाद चेन्नइयन ने 58वें मिनट में पहला बदलाव करते हुए जर्मनप्रीत सिंह की जगह एडविन को अंदर बुलाया. मैदान पर कदम रखने क बाद एडविन ने 64वें मिनट में एक अच्छा मूव बनाया, लेकिन उनका शॉट उपर रह गया.
बराबरी का गोल दागने में लगी चेन्नइयन को 76वें मिनट में जाकर सफलता हाथ लगी. 75वें मिनट में मुम्बई के अहमद जोहोउ पेनाल्टी एरिया में फाउल कर बैठे और रेफरी ने चेन्नइयन के पक्ष में पेनाल्टी दे दिया.
फॉरवर्ड इस्माइल गोंजाल्वेस ने इस पेनाल्टी को गोल में तब्दील करने में कोई गलती नहीं. गोंजाल्वेस के इस गोल की मदद से चेन्नइयन ने मुकाबले में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली.
पांच साल बाद इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी न्यूजीलैंड, खेले जाएंगे दो टेस्ट मैच
-
Ismacked to the back of the net 🅿️🔥#AllInForChennaiyin #CFCMCFC pic.twitter.com/610ChYmb5y
— Chennaiyin FC 🏆🏆 (@ChennaiyinFC) January 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Ismacked to the back of the net 🅿️🔥#AllInForChennaiyin #CFCMCFC pic.twitter.com/610ChYmb5y
— Chennaiyin FC 🏆🏆 (@ChennaiyinFC) January 25, 2021Ismacked to the back of the net 🅿️🔥#AllInForChennaiyin #CFCMCFC pic.twitter.com/610ChYmb5y
— Chennaiyin FC 🏆🏆 (@ChennaiyinFC) January 25, 2021
90वें मिनट में मुम्बई के रोलिन बोर्जेस को येलो कार्ड दिखाया गया और इसके बाद मुकाबला इंजरी टाइम में प्रवेश कर गया.
इंजुरी टाइम में पांच मिनट का और समय जोड़ा गया और मुम्बई के महताब सिंह हेडर के जरिए अपनी की बढ़त को दोगुना करने से चूक गए और मुम्बई को चेन्नइयन के साथ अंक बांटने के लिए मजबूर होना पड़ा.