काझिकोड: गोकुलम केरल एफसी ने मिहिर सावंत को आई-लीग के आगामी सीजन के लिए अपना नया गोलकीपिंग कोच नियुक्त किया है. क्लब की आधिकारिक वेबसाइट पर मिहिर के हवाले से लिखा गया है, "केरल में आना, जहां लोग इस खेल को अपने दिल में लेकर चलते हैं, वहां आना मेरे लिए अच्छी बात है. मुझे लगता है कि यह क्लब के साथ काम करने का अच्छा मौका है."
उन्होंने कहा, "मैंने ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया और सब कुछ अच्छा जा रहा है. हमने अपने लक्ष्य बना लिए हैं और वो है आई-लीग तथा आईएफए शील्ड जीतना."
मिहिर एएफसी लेवल-3 के कोच हैं और वह आई-लीग में भी खेल चुके हैं. खिलाड़ी के तौर पर वह डेम्पो एफसी, वास्को, मोहम्मादेन एससी के लिए खेल चुके हैं. 33 साल का यह शख्स पुणे का रहने वाला है और जमशेदपुर एफसी की रिजर्व टीम, चर्चिल ब्रदर्स, फातेह हैदराबाद एफसी का कोच रह चुका है.
ISL 2020-21: छेत्री की अगुआई वाली बेंगलुरू के खिलाफ अभियान शुरू करेगी एफसी गोवा
वह आई-लीग में सबसे युवा कोच हैं और लेवल-3 गोलकीपिंग लाइसेंस पाने वाले भी सबसे युवा कोच हैं.
क्लब के सीईओ बी. अशोक कुमार ने कहा, "हम मिहिर का गोकुलम एफसी में स्वागत करते हैं.वह युवा हैं लेकिन वह देश के अनुभवी गोलकीपिंग कोच हैं.''
आई-लीग के अगले सीजन की शुरुआत नौ जनवरी 2021 से हो रही है.