फातोर्दा (गोवा): एफसी गोवा ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में गुरुवार को यहां फातोर्दा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में जमशेदपुर एफसी को 3-0 से हरा दिया. एफसी गोवा की 11 मैचों में यह पांचवीं जीत है. टीम अब 18 अंकों के साथ तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. जमशेदपुर को 11 मैचों में चौथी हार मिली है. टीम 13 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है. जमशेदपुर की यह लगातार दूसरी हार है.
पहला हाफ 1-0 से गोवा के पक्ष में रहा. स्पेनिश मिडफील्डर जॉर्ज ओर्टिज मेंदोजा ने अल्बटरे नोग्वेरा के पास पर 19वें मिनट में गोल करते हुए गोवा को आगे किया. जमशेदपुर के गोलकीपर टीपी रेहेनेश ने गोल बचाने का पूरा प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके.
पहला हाफ पूरी तरह गोवा के पक्ष में रहा. इस टीम ने 67 फीसदी पजेशन के साथ यह हाफ समाप्त किया. इस हाफ में गोवा को जहां एक कॉर्नर मिला वहीं जमशेदपुर ने तीन कॉर्नर हासिल किए लेकिन वह सफल नहीं हो सका.
जमशेदपुर को हालांकि 10वें मिनट में लीड लेने का अच्छा मौका मिला था लेकिन कप्तान पीटर हार्टले का हेडर सही दिशा में नहीं गया. इस दौरान जमशेदपुर का डिफेंस भी अच्छा खेल रहा था क्योंकि 16वें मिनट में उसने गोवा के एक खतरनाक हमले को नाकाम किया था.
-
FULL-TIME | #FCGJFC
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Unbeaten run extended to 4️⃣ with a convincing 𝐖 👏#HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/3GYPqVyMaL
">FULL-TIME | #FCGJFC
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 14, 2021
Unbeaten run extended to 4️⃣ with a convincing 𝐖 👏#HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/3GYPqVyMaLFULL-TIME | #FCGJFC
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 14, 2021
Unbeaten run extended to 4️⃣ with a convincing 𝐖 👏#HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/3GYPqVyMaL
जमशेदपुर को 25वें मिनट में भी बराबरी करने का बेहतरीन मौका मिला था लेकिन नेरीजुस वाल्सकिस गोलकीपर नवीन कुमार को छका नहीं सके. 45वें मिनट में गोवा के कप्तान इदु बेदिया को पीला कार्ड मिला. इसके बाद इंजुरी टाइम में वाल्सकिस बुक किए गए.
I-League: गोकुलम केरला ने वापसी करते हुए पंजाब एफसी को 4-3 से हराया
दूसरे हाफ में भी गोवा ने चढ़कर खेलना शुरू किया. 49वें मिनट में कप्तान बेदिया के एक प्रयास को रेहेनेश ने बेकार कर दिया लेकिन 52वें मिनट में में दोजा ने एक और गोल करते हुए गोवा को 2-0 से आगे कर दिया. मेंदोजा ने यह गोल ब्रेंडन फर्नाडिस के पास पर किया.
गोवा को 56वें मिनट में अपनी लीड को तीन गुना करने का मौका मिला था लेकिन ब्रेंडन चूक गए. इसके बाद जमशेदपुर ने 58वें मिनट में दो और 64वें मिनट में एक बदलाव किया. 62वें मिनट में जमशेदपुर के डिफेंडर स्टीफन एजे ने एक शानदार बचाव करते हुए गोवा को तीसरा गोल करने से रोका.
-
A solid performance topped with a clean sheet on his 1⃣st appearance in #HeroISL 2020-21 🧤#FCGJFC #LetsFootball pic.twitter.com/fXVcGKrCU6
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A solid performance topped with a clean sheet on his 1⃣st appearance in #HeroISL 2020-21 🧤#FCGJFC #LetsFootball pic.twitter.com/fXVcGKrCU6
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 14, 2021A solid performance topped with a clean sheet on his 1⃣st appearance in #HeroISL 2020-21 🧤#FCGJFC #LetsFootball pic.twitter.com/fXVcGKrCU6
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 14, 2021
66वें मिनट में जमशेदपुर के खिलाड़ी एलेक्सजेंडर लीमा और गोवा के स्टार मेंदोजा को पीला कार्ड मिला. दो मिनट बाद ही गोवा के अल्बटरे नोग्वेरा जबकि 75वें मिनट में जॉर्ज मेंदोजा मैच का अपना तीसरा गोल दागने से चूक गए.
83वें मिनट में गोवा ने इस मैच में अब तक दोनों गोल करने वाले अपने स्कोरर मेंदोजा को बाहर करके एक और शानदार खिलाड़ी इगोर एंगुलो को मैदान पर उतारा. तीन मिनट बाद ही जमशेदपुर को एक तगड़ा झटका लगा और लीमा मा को मैच में दूसरी बार पीला कार्ड दिखाया गया, जोकि रेड कार्ड में तब्दील हो गया.
जमशेदपुर को इसके बाद अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा. गोवा ने इसका फायदा उठाते हुए एक और गोल दाग दिया. टीम के लिए इस बार यह गोल इवान गोंजालेज ने 89वें मिनट में किया.
इसके बाद मुकाबला इंजुरी टाइम में चला गया, जहां गोवा ने 3-0 की बढ़त रखते हुए जीत अपने नाम कर ली.