ETV Bharat / state

जसोला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन, 170 पहलवानों ने लिया हिस्सा

- राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के गंभीर स्थिति के बीच जसोला में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

जसोला स्पोर्टस् कॉम्प्लेक्स में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन
जसोला स्पोर्टस् कॉम्प्लेक्स में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 3 hours ago

नई दिल्लीः राजधानी में प्रदूषण के गंभीर स्थिति के बीच दिल्ली के जसोला इलाके में पहलवानों को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए दिल्ली एमच्योर कुश्ती संघ के द्वारा सीनियर रेसलिंग चैंपियनशिप पुरुष एवं महिला का आयोजन किया गया है. जिसमें 170 महिला और पुरुष पहलवान शामिल हो रहे हैं. वही इस प्रतियोगिता में कई प्रमुख लोग भी शामिल हो रहे हैं, जिसमें भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रिज भूषण सिंह भी शामिल हो रहे हैं.

राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका: ओलंपियन गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान व आरती कुश्ती संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश पहलवान ने बताया कि जसोल में हम लोग प्रत्येक साल कुश्ती का आयोजन करते हैं. इस साल भी दंगल का आयोजन किया गया है, जिसमें 170 महिला पुरुष पहलवान शामिल हो रहे हैं, और इस दंगल की खास बात है कि इसमें मिट्टी की भी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. यह स्टेट लेवल की प्रतियोगिता है. इसमें जीतने वाले पहलवानों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलता है. यहां खेलने वाले कई पहलवानों को राष्ट्रीय स्तर पर मौका मिला है.

जसोला स्पोर्टस् कॉम्प्लेक्स में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन (Etv bharat)

दंगल का मुख्य आकर्षण मिट्टी का दंगल: आयोजक मनीष चौधरी ने बताया कि यहां पर दंगल का आयोजन किया गया है. जिसमें 170 महिला पुरुष पहलवान शामिल हो रहे हैं. इसमें क्षेत्र के लोगों का काफी उत्साह है. हजारों की संख्या में लोग दंगल देखने के लिए पहुंच रहे हैं. दिल्ली में प्रदूषण के गंभीर स्थिति को देखते हुए हम लोगों ने कुश्ती का आयोजन किया है ताकि पहलवानों की स्टैमिना बढ़ाई जा सके. क्योंकि कसरत और पहलवानी से इम्यूनिटी बढ़ती है. इस दंगल का मुख्य आकर्षण मिट्टी का दंगल है मिट्टी का भी दंगल यहां पर आयोजन किया जाएगा.

दंगल को लेकर लोगों में उत्साह: दिल्ली के जसोला स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में एक दिवसीय दंगल का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली के करीब 170 पहलवानों ने हिस्सा लिया और विजय पहलवानों को यहां पर सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. दंगल को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह रहा. लोगों ने कहा कि जसोला में होने वाले इस कुश्ती प्रतियोगिता का हम लोगों को पूरे साल इंतजार रहता है. इस साल जब यह आयोजन हो रहा है तो हम लोगों ने दंगल का लुफ्त उठाया है. वहीं महिलाएं भी इस प्रतियोगिता को देखने पहुंची. उनका कहना था कि अब महिलाएं हर सेक्टर में आगे आ रही हैं. पहलवानी में भी आगे आ रही हैं और जसोला में आयोजित दंगल में महिला पहलवानों ने भी अपना दम दिखाया है.


यह भी पढ़ें -

नई दिल्लीः राजधानी में प्रदूषण के गंभीर स्थिति के बीच दिल्ली के जसोला इलाके में पहलवानों को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए दिल्ली एमच्योर कुश्ती संघ के द्वारा सीनियर रेसलिंग चैंपियनशिप पुरुष एवं महिला का आयोजन किया गया है. जिसमें 170 महिला और पुरुष पहलवान शामिल हो रहे हैं. वही इस प्रतियोगिता में कई प्रमुख लोग भी शामिल हो रहे हैं, जिसमें भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रिज भूषण सिंह भी शामिल हो रहे हैं.

राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका: ओलंपियन गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान व आरती कुश्ती संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश पहलवान ने बताया कि जसोल में हम लोग प्रत्येक साल कुश्ती का आयोजन करते हैं. इस साल भी दंगल का आयोजन किया गया है, जिसमें 170 महिला पुरुष पहलवान शामिल हो रहे हैं, और इस दंगल की खास बात है कि इसमें मिट्टी की भी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. यह स्टेट लेवल की प्रतियोगिता है. इसमें जीतने वाले पहलवानों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलता है. यहां खेलने वाले कई पहलवानों को राष्ट्रीय स्तर पर मौका मिला है.

जसोला स्पोर्टस् कॉम्प्लेक्स में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन (Etv bharat)

दंगल का मुख्य आकर्षण मिट्टी का दंगल: आयोजक मनीष चौधरी ने बताया कि यहां पर दंगल का आयोजन किया गया है. जिसमें 170 महिला पुरुष पहलवान शामिल हो रहे हैं. इसमें क्षेत्र के लोगों का काफी उत्साह है. हजारों की संख्या में लोग दंगल देखने के लिए पहुंच रहे हैं. दिल्ली में प्रदूषण के गंभीर स्थिति को देखते हुए हम लोगों ने कुश्ती का आयोजन किया है ताकि पहलवानों की स्टैमिना बढ़ाई जा सके. क्योंकि कसरत और पहलवानी से इम्यूनिटी बढ़ती है. इस दंगल का मुख्य आकर्षण मिट्टी का दंगल है मिट्टी का भी दंगल यहां पर आयोजन किया जाएगा.

दंगल को लेकर लोगों में उत्साह: दिल्ली के जसोला स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में एक दिवसीय दंगल का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली के करीब 170 पहलवानों ने हिस्सा लिया और विजय पहलवानों को यहां पर सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. दंगल को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह रहा. लोगों ने कहा कि जसोला में होने वाले इस कुश्ती प्रतियोगिता का हम लोगों को पूरे साल इंतजार रहता है. इस साल जब यह आयोजन हो रहा है तो हम लोगों ने दंगल का लुफ्त उठाया है. वहीं महिलाएं भी इस प्रतियोगिता को देखने पहुंची. उनका कहना था कि अब महिलाएं हर सेक्टर में आगे आ रही हैं. पहलवानी में भी आगे आ रही हैं और जसोला में आयोजित दंगल में महिला पहलवानों ने भी अपना दम दिखाया है.


यह भी पढ़ें -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.