बर्लिन: स्पेनिश क्लब एटलेटिको मेड्रिड से खेलने वाले फ्रेंच डिफेंडर लुकस हर्नाडेज इस सीजन के अंत में बायर्न म्यूनिख में शामिल होंगे. जर्मन क्लब ने एक आधिकारिक बयान में इसकी पुष्टि की.
एजेंसी रिपोर्ट के अनुसार, 23 वर्षीय डिफेंडर ने बायर्न के साथ पांच वर्षो का करार किया है और वह अगले सीजन की शुरुआत में टीम के साथ जुड़ेंगे.
बायर्न के खेल निदेशक हसन सालिहमीजिक ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि हम लुकस हर्नाडेज के रूप में दुनिया के सबसे बेहतरीन डिफेंडर को अपने साथ जोड़ने में सफल हुए हैं. लुकस सेंट्रल डिफेंस और लेफ्ट विंग पर भी खेल सकते हैं और वह हमारी टीम में शामिल होने वाले बेहतरीन फ्रेंच खिलाड़ियों की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे."
हर्नाडेज 2007 में एटलेटिको मेड्रिड में शामिल हुए थे और यूथ टीम में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने 2014 में फर्स्ट टीम में जगह बनाई. वह स्पेनिश क्लब के लिए 110 मुकाबले खेल चुके हैं.
हर्नाडेज ने कहा, "आज मेरे करियर का सबसे महत्वपूर्ण दिन है. बायर्न यूरोप और दुनिया के सबसे बेहतरीन क्लबों में से एक है. मुझे बायर्न के साथ खिताब के लिए लड़ते हुए गर्व महसूस होगा. मैं एटलेटिको को 12 शानदार वर्षो के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. एटलेटिको हमेशा मेरा हिस्सा रहेगा और अब मैं बायर्न के साथ अपने अगले कदम के लिए उत्सुक हूं."
हर्नाडेज पिछले वर्ष फीफा विश्व कप का खिताब जीतने वाली फ्रेंच टीम का भी अहम हिस्सा थे.